प्रधानमंत्री ‘मनोवैज्ञानिक रूप से बैकफुट पर’, सिर्फ अपनी सरकार बचाने में व्यस्त: राहुल गांधी
Sandesh Wahak Digital Desk: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर संविधान पर हमला करने का आरोप लगाया और दावा किया कि वह ‘मनोवैज्ञानिक रूप से बैकफुट पर हैं’ और अपनी सरकार बचाने में व्यस्त हैं।
उन्होंने यह भी कहा कि संविधान पर हमला स्वीकार नहीं किया जाएगा।
राहुल गांधी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया राजग के पहले 15 दिन: भीषण ट्रेन दुर्घटना, कश्मीर में आतंकवादी हमले, ट्रेनों में यात्रियों की दुर्दशा, नीट घोटाला, नीट-पीजी निरस्त, यूजीसी-नेट का पेपर लीक, दूध, दाल, गैस, टोल और महंगे, आग से धधकते जंगल, जल संकट और लू के कारण मौतें। मनोवैज्ञानिक रूप से बैकफुट पर नरेन्द्र मोदी बस अपनी सरकार बचाने में व्यस्त हैं।
उन्होंने कहा नरेन्द्र मोदी जी और उनकी सरकार का संविधान पर आक्रमण हमें लिए स्वीकार्य नहीं है और ये हम किसी हाल में होने नहीं देंगे। ‘इंडिया’ गठबंधन का मज़बूत विपक्ष अपना दबाव जारी रखेगा, लोगों की आवाज़ उठाएगा और प्रधानमंत्री को बिना जवाबदेही बच कर निकलने नहीं देगा।
इससे पहले उन्होंने संसद परिसर में संवाददाताओं से कहा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अमित शाह संविधान पर हमला कर रहे हैं। हम संविधान पर यह हमला नहीं होने देंगे। उनका यह भी कहना था यह हमला हमें स्वीकार्य नहीं है। नई लोकसभा के पहले सत्र के पहले दिन ‘इंडिया’ गठबंधन के नेताओं ने हाथों में संविधान की प्रतियां लेकर लोकसभा कक्ष तक मार्च किया।
यह पूछे जाने पर कि क्या विपक्ष का संदेश जनता तक पहुंच रहा है, तो राहुल गांधी ने कहा हमारा संदेश जनता तक पहुंच रहा है और कोई भी ताकत भारत के संविधान का बाल भी बांका नहीं कर सकती और हम इसकी रक्षा करेंगे।
Also Read: NEET Paper Leak Case: CBI की स्पेशल टीम पहुंची पटना, EOU ने सौंपे सबूत