PM मोदी को दिया गार्ड ऑफ ऑनर, श्रीलंका में प्रधानमंत्री का ग्रैंड वेलकम

Sandesh Wahak Digital Desk: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन दिन के श्रीलंका दौरे पर पहुंचे हैं, जहां उनका कोलंबो एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत किया गया। शनिवार सुबह प्रधानमंत्री मोदी का औपचारिक स्वागत हुआ, और उनके सम्मान में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इससे पहले शुक्रवार शाम को श्रीलंकाई सरकार के पांच मंत्री प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत करने के लिए एयरपोर्ट पर पहुंचे थे। भारी संख्या में भारतीय समुदाय के लोग भी वहां मौजूद थे और मोदी-मोदी के नारे लगा रहे थे।

यह प्रधानमंत्री मोदी का 2019 के बाद पहला श्रीलंका दौरा है, और 2015 के बाद उनकी चौथी यात्रा है। इस यात्रा के दौरान भारत और श्रीलंका के बीच द्विपक्षीय वार्ता होगी, जिसमें रक्षा सौदे, ऊर्जा सुरक्षा और डिजिटलीकरण के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने के बारे में चर्चा की जाएगी। इसके अलावा, यह बैठक चीन के बढ़ते प्रभाव को नियंत्रित करने के लिए महत्वपूर्ण रक्षा सौदों पर मुहर लगाने का अवसर प्रदान करेगी।

प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर अपने श्रीलंका पहुंचने की जानकारी दी और कहा, “कोलंबो पहुंच गया हूं। एयरपोर्ट पर मेरा स्वागत करने वाले मंत्रियों और गणमान्य व्यक्तियों का आभारी हूं। श्रीलंका में होने वाले कार्यक्रमों का बेसब्री से इंतजार है।”

भारत और श्रीलंका के बीच रक्षा, ऊर्जा सुरक्षा और डिजिटलीकरण सहित 10 महत्वपूर्ण परियोजनाओं पर समझौता होने की संभावना है। इस दौरान, प्रधानमंत्री मोदी और श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके के बीच मुलाकात भी होगी। प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा में विदेश मंत्री एस जयशंकर, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और विदेश सचिव विक्रम मिस्री भी उनके साथ हैं।

Also Read: नीतीश कुमार को बड़ा झटका, 5 प्रमुख नेताओं और 20 पदाधिकारियों ने छोड़ी…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.