…जब प्रधानमंत्री मोदी करने लगे यूपी कैबिनेट मंत्री एके शर्मा की प्रशंसा
Sandesh Wahak Digital Desk : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री एके शर्मा की प्रशंसा करते हुए कहा कि वर्ष 2003 में आधुनिक तकनीक का प्रयोग कर आमजन की समस्याओं के शीघ्र समाधान के लिए राज्य स्तरीय जनसुनवाई के लिए जब गुजरात सरकार ने एसडब्ल्यूएजीएटी कार्यक्रम शुरू किया था।
उन दिनों एके शर्मा गुजरात सरकार के मुख्यमंत्री कार्यालय में सचिव, के रूप में मेरे साथ मुख्यमंत्री कार्यालय में कार्य करते थे। उन्होंने सीएम आफिस में स्वागत कार्यक्रम के संचालन एवं इसकी व्यवस्था को संभालने में अपना अहम योगदान दिया।
एके शर्मा ने उन दिनों के एसडब्ल्यूएजीएटी (स्वागत) कार्यक्रम के अपने अनुभव एवं कार्यों को एक बड़े अखबारी ग्रुप में एक आर्टिकल लिखकर साझा किया है, जिसमें उन्होंने विस्तृत जानकारी दी है। पीएम ने कहा कि एके शर्मा जनप्रतिनिधियों की तरह जनसेवा करने के लिए आज उप्र में नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री हैं।
उन्होंने गुजरात में स्वागत कार्यक्रम के संचालन में उन दिनों एके शर्मा द्वारा किए गए कार्यों, दूरदर्शिता, अथक परिश्रम, सहयोग एवं क्षमता की सराहना की।
प्रधानमंत्री ने गुजरात राज्य में स्वागत कार्यक्रम के 20 वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में स्वागत कार्यक्रम के सफलतापूर्वक आयोजित करने के लिए गुजरात सरकार के साथ स्वयं गुजरात का मुख्यमंत्री रहने के दौरान स्वागत कार्यक्रम के संचालन में अपना अमूल्य सहयोग देने वाले अधिकारियों, गुजरात के नागरिकों की सराहना की और शुभकामनाएं दी।
Also Read :- Video: मल्लिकार्जुन खड़गे का विवादित बयान, ‘पीएम मोदी से की जहरीले सांप की तुलना’