प्रधानमंत्री मोदी का आज राजस्थान और महाराष्ट्र दौरा, 11 लाख ‘लखपति दीदियों’ को करेंगे सम्मानित

PM Modi Visit to Rajasthan and Maharashtra : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार को राजस्थान और महाराष्ट्र के जलगांव का दौरा करेंगे। प्रधानमंत्री यहां 11 लाख नयी ‘लखपति दीदियों’ को सम्मानित करेंगे।

पीएमओ ने बताया कि प्रधानमंत्री 2,500 करोड़ रुपये का एक ‘रिवॉल्विंग फंड’ जारी करेंगे। जो 4.3 लाख स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) के लगभग 48 लाख सदस्यों को लाभान्वित करेगा। पीएमओ ने कहा लखपति दीदी योजना शुरू होने के बाद से अब तक एक करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाया जा चुका है। सरकार ने तीन करोड़ लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य रखा है।

5000 करोड़ का ऋण बांटेंगे पीएम मोदी

यही नहीं कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5,000 करोड़ का बैंक ऋण भी बांटेंगे। जिससे 2.35 लाख एसएचजी के 25.8 लाख सदस्यों को लाभ मिलेगा। इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी जलगांव में एनडीए सरकार के तीसरे कार्यकाल के दौरान नई लखपति दीदियों का दर्जा हासिल करने वाली 11 लाख महिलाओं को प्रमाणपत्र भी सौंपेंगे।

बता दें कि इस योजना के शुरू होने के बाद से अब तक एक करोड़ महिलाएं लखपति दीदी का दर्जा हासिल कर चुकी हैं। इसके बाद पीएम मोदी शाम करीब साढ़े चार बजे राजस्थान हाईकोर्ट के प्लेटिनम जुबली समारोह में शामिल होने के लिए जोधपुर पहुंचेंगे। पीएम मोदी मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शामिल होंगे। कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी राजस्थान हाईकोर्ट संग्रहालय का भी उद्घाटन करेंगे।

पीएम मोदी पहली बार जाएंगे जलगांव

बता दें कि इससे पहले, शनिवार को पीएम मोदी के जलगांव दौरे को लेकर महाराष्ट्र के मंत्री गिरीश महाजन ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी पहली बार जलगांव के दौरे पर आ रहे हैं। उनके तीसरे कार्यकाल में लखपति दीदी बनी करीड़ डेढ़ लाख महिलाएं कार्यक्रम में शामिल होंगी. इस दौरान पीएम मोदी उनसे बातचीत भी करेंगे।

Also Read: Saharanpur News: स्कूली बस पर बदमाशों ने की फायरिंग, ड्राइवर की सूझबूझ से बची बच्चों की जान

Get real time updates directly on you device, subscribe now.