रूस और ऑस्ट्रिया की सफल यात्रा के बाद नई दिल्ली लौटे प्रधानमंत्री मोदी, जानें दौरे की प्रमुख बातें
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपनी रूस और ऑस्ट्रिया की सफल यात्रा के बाद आज सुबह नई दिल्ली लौट आए। प्रधानमंत्री मोदी ने इस यात्रा के दौरान रूस में राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन के साथ 22वें भारत-रूस शिखर सम्मेलन में भाग लिया और उन्हें ‘ऑर्डर ऑफ सेंट एंड्रयू एपोसल’ सम्मान से नवाजा गया। यह सम्मान भारत और रूस के बीच द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ावा देने में उनके योगदान के लिए दिया गया है।
ऑस्ट्रिया में भी प्रधानमंत्री मोदी का जोरदार स्वागत हुआ। यह यात्रा पिछले 40 वर्षों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली ऑस्ट्रिया यात्रा थी। प्रधानमंत्री मोदी ने इस यात्रा को ऐतिहासिक और सार्थक बताते हुए कहा कि इससे भारत और ऑस्ट्रिया के संबंधों में नयी ऊर्जा का संचार हुआ है। उन्होंने वियना में भारतीय समुदाय के लोगों से भी मुलाकात की और विविध कार्यक्रमों में भाग लिया।
प्रधानमंत्री कार्यालय ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर इस यात्रा को सफल बताया और कहा कि यह दोनों देशों के साथ द्विपक्षीय सहयोग को और अधिक गहरा करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम साबित हुई है।
Also Read: वियना में 40 साल बाद मिले 75 साल के दो दोस्त, पीएम मोदी ने ऑस्ट्रिया में किया बड़ा ऐलान