प्रधानमंत्री मोदी UAE पहुंचे, जल्द भारतीयों को करेंगे संबोधित
PM Narendra Modi Tour : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी UAE पहुंच गए हैं, जहां उनका स्वागत गार्ड ऑफ ऑनर के साथ हुआ। वहीं UAE के राष्ट्रपति मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने मोदी को गले लगाया, जहां इस दौरान दोनों नेता द्विपक्षीय बैठक कर रहे हैं। वहीं इसके बाद वह ‘अहलन मोदी’ (हेलो मोदी) कार्यक्रम में UAE में रह रहे भारतीय समुदाय के करीब 65 हजार लोगों को संबोधित भी करेंगे।
पीएम मोदी 14 फरवरी को राजधानी अबु धाबी में देश के पहले हिंदू मंदिर का उद्घाटन करेंगे, इसके बाद वह एक दिन के दौरे पर कतर रवाना होंगे। वहीं 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद ये PM मोदी का 7वां UAE दौरा है, वह पीएम के तौर पर पहली बार अगस्त 2015 में UAE गए थे।
वहीं उन्होंने 2018 और 2019 में भी UAE का दौरा किया था। 2019 में UAE सरकार ने मोदी को देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ जाएद’ से नवाजा था, जिसके बाद मोदी जून 2022 और जुलाई 2023 में दुबई गए थे।
UAE उन अरब देशों में से एक है जो पाकिस्तान के नजदीक है, वहीं उनकी दोस्ती का अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि आर्थिक तंगी से जूझ रहे पाकिस्तान को UAE ने भंडार बढ़ाने के लिए 1 अरब अमेरिकी डॉलर की मदद की थी। यह पहला मौका नहीं है, इसके पहले भी UAE पाकिस्तान को कर्ज देकर मदद कर चुका है।
Also Read : अमेरिकी डिफेंस मिनिस्टर की हालत हुई हुई गंभीर, क्रिटिकल केयर यूनिट में हुए भर्ती