प्रधानमंत्री मोदी नए और विकसित भारत के शिल्पकार : सीएम योगी
Sandesh Wahak Digital Desk : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके 73वें जन्मदिन पर बधाई और शुभकामनाएं दीं। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने आधिकारिक हैंडल के साथ साथ कई समाचार पत्रों में लेख के माध्यम से पीएम मोदी के देश के लिए किए गए कार्यों, उनके विजन और समर्पण की प्रशंसा की। इसके साथ ही सीएम योगी ने लखनऊ के हजरतगंज के GPO में पीएम मोदी के जीवन पर आधारित प्रदर्शनी का रिबन काटकर उद्घाटन करने के बाद प्रदर्शनी का अवलोकन किया।
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के जन्मदिन के अवसर पर आज लखनऊ में उनके जीवन पर आधारित चित्र-प्रदर्शनी का अवलोकन किया।
यह प्रदर्शनी उनके जीवन के विविध पहलुओं से साक्षात्कार कराने के साथ ही वर्तमान पीढ़ी में समाज व राष्ट्र के प्रति समर्पण भाव को जागृत करेगी। pic.twitter.com/sa963eF7Eq
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) September 17, 2023
देश के प्रति पीएम मोदी के विजन और समर्पण को लेकर की प्रशंसा
अपनी पोस्ट में सीएम योगी ने लिखा, ‘मां भारती के परम उपासक, ‘नए भारत’ के शिल्पकार, ‘विकसित भारत’ के स्वप्नद्रष्टा, ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ के प्रति संकल्पित, विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय राजनेता, देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई!’विकसित भारत’ के निर्माण के लिए आपका समर्पण और विजन अतुलनीय है। प्रभु श्री राम की कृपा से आपको दीर्घायु एवं उत्तम स्वास्थ्य की प्राप्ति हो, आपका यशस्वी नेतृत्व हम सभी को प्राप्त होता रहे, यही प्रार्थना है।’
कई समाचार पत्रों में सीएम ने लिखे पीएम मोदी को समर्पित विशेष लेख
सीएम योगी ने पोस्ट के साथ ही सीएम ने पीएम को समर्पित एक टेंपलेट भी साझा किया। जिसमे उन्होंने पीएम के मार्गदर्शन में देश भर में शिक्षा, स्वास्थ्य, इन्फ्रास्ट्रक्चर, गरीब कल्याण, सुरक्षा, शासन-प्रशासन जैसे क्षेत्रों में हुए उल्लेखनीय कार्यों और कीर्तिमानों के लिए पीएम मोदी को श्रेय दिया।
Also Read : ‘शेर की खाल पहनने से गीदड़…’, स्मृति ईरानी का विपक्षी गठबंधन पर बड़ा हमला