लड़ाकू विमान तेजस में प्रधानमंत्री मोदी ने भरी उड़ान, बोले- ‘ ये अविश्वसनीय और अद्भुत’

Sandesh Wahak Digital Desk : देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज लड़ाकू विमान तेजस में शानदार सफर किया। बेंगलुरु में उड़ान भरने के बाद पीएम मोदी ने कहा कि तेजस में उड़ान का अनुभव अविश्वसनीय और अद्भुत है। हम दुनिया में किसी से कम नहीं है।

उड़ान भरने के बाद पीएम मोदी ने सोशल मीडिया मंच ट्विटर पर उड़ान की कुछ तस्वीरें साझा की। तेजस में सफलतापूर्वक उड़ान पूरी की। उड़ान का अनुभव अविश्वसनीय रहा। स्वदेशी क्षमताओं से निर्मित तेजस ने हमारे आत्मविश्वास को और मजबूत कर दिया है।

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) का दौरा करेंगे और यहां के कार्यों की समीक्षा करेंगे। इंडियन एयरफोर्स ने हाल ही में 12 उन्नत Su-30MKI लड़ाकू विमानों की खरीद के लिए सरकार के स्वामित्व वाली HAL को एक टेंडर जारी किया था।

Also Read : लक्ष्य के नजदीक पहुंचा Aditya L1, 7 जनवरी की तारीख अहम

Get real time updates directly on you device, subscribe now.