‘प्रधानमंत्री जी जेल का खेल…’, अरविंद केजरीवाल बोले- कल AAP नेताओं संग जाऊंगा बीजेपी हेडक्वार्टर

Sandesh Wahak Digital Desk: स्वाति मालीवाल को लेकर दिल्ली में जारी सियासी उठापटक के बीच सीएम अरविंद केजरीवाल ने शाम पांच बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने कहा कि कल यानि 19 मई (रविवार) को बीजेपी हेडक्वार्टर जाएंगे।

सीएम केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कहा कि ‘आप लोग देख रहे हैं कि ये लोग किस तरह से आम आदमी पार्टी के पीछे पड़ गए हैं। एक के बाद एक नेताओं को जेल में डाल रहे हैं। इन्होंने मुझे जेल डाल दिया सत्येंद्र जैन को जेल में डाल दिया, मनीष सिसोदिया को जेल में डाल दिया। संजय सिंह को जेल में डाल दिया। आज मेरे पीए बिभव कुमार को जेल में डाल दिया। अब ये कह रहे हैं कि राघव चड्ढा लंदन से आए हैं तो उन्हें भी जेल में डालेंगे’।

‘आम आदमी पार्टी का कसूर क्या है’

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ‘मैं ये सोच रहा था कि ये लोग हम सभी लोगों को जेल में क्यों डालना चाहते हैं? हमारा कसूर क्या है? हमार कसूर ये है कि हमने दिल्ली के अंदर सरकारी स्कूल शानदार बनाए। ये नहीं बना सके। हमने दिल्ली के अंदर फ्री इलाज का इंतजाम किया’।

उन्होंने कहा कि ‘मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कहता हूं कि प्रधानमंत्री जी ये आप जेल का खेल रहे हैं कल मैं 12 बजे अपने बड़े नेताओं के साथ बीजेपी हेडक्वार्टर आ रहा हूं। जिस जिसको आप जेल में डालना चाहते हैं सबको डाल दो। आपको लगता है कि आम आदमी पार्टी के नेताओं को जेल में डालकर पार्टी को खत्म करना चाहते हैं। ऐसे आम आदमी पार्टी खत्म नहीं होने वाली’।

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ‘आप डालकर देख लो क्योंकि आम आदमी पार्टी एक विचार है जो पूरे देश के लोगों के दिल में चला गया है। आप जितने आम आदमी पार्टी के नेताओं को जेल में डालेंगे उससे 100 गुना नेता ये देश पैदा करेगा। मैं कल 12 बजे बीजेपी हेडक्वार्टर आ रहा हूं आपको जिसको जेल में डालना है डाल दीजिए’।

Also Read: Lok Sabha Election: दिल्ली में चढ़ेगा सियासी पारा, आज मैदान में PM मोदी, राहुल और…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.