झारखंड को प्रधानमंत्री ने दी 35 हजार 700 करोड़ की सौगात, बोले- अब पूरी हुई मोदी की गारंटी
Sandesh Wahak Digital Desk: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को झारखंड के धनबाद में 35,700 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करने पहुंचे। इन परियोजनाओं में 8900 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से विकसित हिंदुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड का सिन्द्री उर्वरक संयंत्र राष्ट्र भी शामिल है। जो यूरिया क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की दिशा में एक कदम है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिंदरी में लोगों को संबोधित किया।
पीएम मोदी ने कहा कि ‘मैंने संकल्प लिया था कि सिंदरी के खाद कारखाने को जरूर शुरू करवाऊंगा। ये मोदी की गारंटी थी और आज ये गारंटी पूरी हुई है। उन्होंने इसे देश के यूरिया क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की दिशा में एक कदम बताया’।
प्रधानमंत्री इससे पहले विमान से पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर पहुंचे और वहां से हेलीकॉप्टर से धनबाद आये। जानकारी देते हुए प्रदेश महामंत्री एवं राज्यसभा सांसद आदित्य साहू ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुर्गापुर से सिंदरी में हर्ल उर्वरक प्रोजेक्ट का उद्धघाटन करेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री ने जनसभा में को संबोधित किया।
इसके साथ ही पीएम मोदी ने धनबाद रेल मंडल की कई बड़ी रेल परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन भी किया। बता दें कि 13674 करोड़ की रेल परियोजनाओं के शिलान्यास पीएम मोदी ने किया। रेलवे के साथ-साथ कई अन्य परियोजनाओं का भी उद्घाटन किया।
Also Read: महादेव एप फ्रॉड केस में ईडी की बड़ी कार्रवाई, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में…