1 फरवरी से बढ़ेंगे टाटा मोटर्स की गाड़ियों के दाम, इन मॉडल्स की कीमतों में होगा इजाफा
Tata Motors Vehicles Price Hike : घरेलू वाहन निर्माता टाटा मोटर्स ने रविवार को अपनी गाड़ियों की कीमत में इजाफा करने की घोषणा की है, जहां कार निर्माता अपने इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) सहित यात्री वाहनों की कीमतों में 0.7 प्रतिशत की बढ़ोतरी करेगी। कंपनी ने बयान जारी करते हुए बताया कि इनपुट लागत में वृद्धि के वजह से कीमतों में बढ़ोतरी की जा रही है, कंपनी के वाहनों की बढ़ी हुई कीमतें 1 फरवरी, 2024 से प्रभावी होंगी।
आगे इसके बाबत जानकारी देते हुए टाटा मोटर्स ने कहा कि कंपनी लागत कम करने और वृद्धि की भरपाई करने के लिए अधिकतम प्रयास कर रही है लेकिन उसे कुछ वृद्धि का भार बाजार पर डालना पड़ सकता है।
वहीं कंपनी ने बताया कि कीमतों में बढ़ोतरी मॉडल के अनुसार अलग-अलग होगी, इसके पहले कंपनी ने आखिरी बार मूल्य वृद्धि की घोषणा पिछले साल अप्रैल में की थी जिसे 1 मई, 2023 से लागू किया गया था।
इन मॉडल्स की बढ़ेंगी कीमतें
Nexon, Punch, Tiago
Also Read : Ayodhya Ram Mandir : 1 लाख रुपये पहुंचा रूम का किराया, होटल बुकिंग का टूटा रिकार्ड!