Taiwan: राष्ट्रपति पद के प्रत्याशी टेरी गौ ने दिया फॉक्सकॉन के बोर्ड से इस्तीफा
Sandesh Wahak Digital Desk: ताइवन में राष्ट्रपति पद के प्रत्याशी टेरी गौ ने फॉक्सकॉन के बोर्ड से इस्तीफा दे दिया है. ‘एप्पल’ को आईफोन की आपूर्ति करने वाली इस कंपनी की स्थापना उन्होंने लगभग 50 साल पहले की थी.
आधिकारिक तौर पर होन हाई प्रीसिजन इंडस्ट्री कंपनी लिमिटेड नाम से पंजीकृत कंपनी ने शनिवार देर रात एक विज्ञप्ति जारी कर कहा कि इसके पूर्व अध्यक्ष टेरी गौ ने व्यक्तिगत कारणों से इस्तीफा दे दिया है.
हालांकि, यह अभी स्पष्ट नहीं है कि गौ के फैसले से फॉक्सकॉन के संचालन पर तत्काल क्या प्रभाव पड़ेगा? यह कंपनी साल 2023 फॉर्च्यून ग्लोबल 500 में 20वें स्थान रही थी. इसे दुनिया की सबसे बड़ी प्रौद्योगिकी कंपनियों में से एक माना जाता है.
यूं तो कंपनी का मुख्यालय ताइवान में है. लेकिन, विनिर्माण का बड़ा काम चीन में होता है, जहां एक बड़ी फैक्टरी में हजारों कर्मचारी आईफोन बनाते हैं. हालांकि, कई बार कर्मचारियों और प्रबंधन के बीच मतभेद की खबरें भी सामने आती रही हैं.
बता दें कि टेरी गौ ने 28 अगस्त, 2023 को ताइवान के राष्ट्रपति पद के लिए एक स्वतंत्र प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ने की घोषणा की थी.
Also Read: Iraq: तीर्थयात्रियों से भरी बस पलटी, 18 लोगों की मौत