पाकिस्तान डे पर राष्ट्रपति जरदारी की स्पीच बनी मज़ाक का विषय, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

Sandesh Wahak Digital Desk: पाकिस्तान में 23 मार्च को ‘पाकिस्तान डे’ बड़े धूमधाम से मनाया गया, लेकिन इस खास मौके पर राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के भाषण ने सुर्खियां बटोरीं। दरअसल, जरदारी अपने संबोधन के दौरान ठीक से भाषण नहीं पढ़ पाए, जिससे उनका मजाक उड़ाया जा रहा है। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह रुक-रुककर शब्दों को पढ़ते नजर आ रहे हैं।
उच्यायुक्त रह चुके अब्दुल बासित ने जताई नाराजगी
भारत में पाकिस्तान के पूर्व उच्चायुक्त अब्दुल बासित ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने वीडियो साझा करते हुए कहा कि राष्ट्रपति जरदारी जिस तरह से भाषण पढ़ने में बेबस दिखे, वह पूरे पाकिस्तान के लिए शर्मनाक है। उन्होंने कहा, “प्रेसीडेंट पूरे मुल्क का नुमाइंदा होता है। अगर वह इस तरह से अटक-अटक कर बोलेंगे तो यह हर पाकिस्तानी का मजाक बन जाएगा।”
अब्दुल बासित ने आगे सवाल उठाते हुए कहा कि यदि जरदारी बीमार थे, तो उन्हें भाषण देने के लिए क्यों बुलाया गया? उन्होंने यह भी कहा कि अगर राष्ट्रपति ने पहले से अपना भाषण पढ़ा होता, तो उन्हें इतनी परेशानी नहीं होती।
बीमार हैं या तैयारी की कमी? सोशल मीडिया पर बहस
जरदारी के इस भाषण को लेकर सोशल मीडिया पर भी बहस छिड़ गई है। कुछ लोग उनका मजाक बना रहे हैं, तो कुछ उनकी सेहत को लेकर चिंता जता रहे हैं। कई यूजर्स ने कमेंट किया कि “जब किसी छात्र को पाठ याद नहीं होता, तो वह इसी तरह अटक-अटक कर सुनाता है।” वहीं, कुछ अन्य लोगों ने कहा कि जरदारी स्पष्ट रूप से अस्वस्थ दिख रहे हैं, इसलिए उनका मजाक नहीं उड़ाया जाना चाहिए।
पाकिस्तान में राष्ट्रपति पद पर सवाल
जरदारी की इस स्थिति ने पाकिस्तान की राजनीति में भी सवाल खड़े कर दिए हैं। उनकी उम्र और सेहत को लेकर चर्चा हो रही है कि क्या वह इस पद को संभालने के लिए फिट हैं या नहीं। इस पूरे मामले ने पाकिस्तान डे पर हुई अन्य गतिविधियों को भी पीछे छोड़ दिया और राष्ट्रपति का भाषण ही सबसे ज्यादा चर्चा का विषय बन गया।