कोलकाता मर्डर केस पर बोलीं राष्ट्रपति मुर्मू- बस अब बहुत हुआ, बेटियों के खिलाफ अपराध बर्दाश्त नहीं

Sandesh Wahak Digital Desk : कोलकाता में जूनियर डॉक्टर के साथ रेप और मर्डर केस पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का बड़ा बयान आया है. उन्होंने एक समाचार एजेंसी को दिए इंटरव्यू में कहा कि मैं बहुत निराश और भयभीत हूं. बेटियों के खिलाफ अपराध बर्दाश्त नहीं. उन्होंने कहा, बस अब बहुत हुआ.

महिलाओं के खिलाफ हो रहे अत्याचार पर राष्ट्रपति मुर्मू ने कहा, अब बहुत हुआ. उन्होंने कहा, ”जब छात्र, डॉक्टर और नागरिक कोलकाता में विरोध प्रदर्शन कर रहे थे, तब भी अपराधी अन्य जगहों पर घात लगाए बैठे थे.”

राष्ट्रपति ने कोलकाता की घटना पर दुख व्यक्त करते हुए कहा, किसी भी सभ्य समाज में महिलाओं के खिलाफ इस तरह के अत्याचार की अनुमति नहीं दी जा सकती. समाज को भी ईमानदार, निष्पक्ष और आत्मनिरीक्षण होना चाहिए.

राष्ट्रपति मुर्मू ने कहा, अक्सर निंदनीय मानसिकता वाले लोग महिलाओं को कम इंसान, कम शक्तिशाली, कम सक्षम, कम बुद्धिमान के रूप में देखते हैं. कोई भी सभ्य समाज बेटियों और बहनों पर इस तरह के अत्याचारों की अनुमति नहीं दे सकता. जो लोग इस तरह के विचार रखते हैं, वे महिला को एक वस्तु के रूप में देखते हैं. भय से मुक्ति पाने के रास्ते में आने वाली बाधाओं को दूर करना हमारी बेटियों का कर्तव्य है.

उन्होंने कहा, ”निर्भया के बाद 12 सालों में अनगिनत रेपों को समाज भूल चुका है, यह सामूहिक भूलने की बीमारी सही नहीं है. इतिहास का सामना करने से डरने वाले समाज सामूहिक स्मृतिलोप का सहारा लेते हैं; अब भारत के लिए इतिहास का सामना करने का समय आ गया है.”

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा, समाज को खुद से कुछ कड़े सवाल पूछने की जरूरत है. कोई भी सभ्य समाज बेटियों और बहनों पर इस तरह के अत्याचारों की अनुमति नहीं दे सकता.

 

Also Read : बंगाल बंद के दौरान बीजेपी नेता पर सात राउंड फायरिंग, दो लोग घायल

Get real time updates directly on you device, subscribe now.