फिल्म Brahmastra के अगले दो भाग की तैयारी पूरी, फिल्ममेकर ने की घोषणा
अयान मुखर्जी ने घोषणा की है कि उनकी ब्लॉकबस्टर फिल्म ब्रह्मास्त्र (Brahmastra) के अगले दो भाग क्रमश: 2026 और 2027 में सिनेमाघरों में रिलीज होंगे।
संदेशवाहक डिजिटल डेस्क। अयान मुखर्जी ने घोषणा की है कि उनकी ब्लॉकबस्टर फिल्म ब्रह्मास्त्र (Brahmastra) के अगले दो भाग क्रमश: 2026 और 2027 में सिनेमाघरों में रिलीज होंगे। निर्देशक ने सोशल मीडिया मंच इंस्टाग्राम पर बताया कि दोनों भागों की शूटिंग एक साथ की जाएगी। मुखर्जी ने कहा फिल्म के पहले भाग को मिले प्यार के बाद मैं दूसरे और तीसरे भाग की तैयारी पर ध्यान केंद्रित कर रहा हूं। मुझे इतना पता है कि ये फिल्म के पहले भाग से काफी बेहतरीन होने वाले हैं।
उन्होंने कहा मुझे पता चला है कि ब्रह्मास्त्र (Brahmastra) के अगले दोनों भागों की पटकथा को और बेहतर बनाने के लिए अभी थोड़ा सा और समय लगेगा। मैंने फैसला किया है कि हम दोनों फिल्में एकसाथ बनाएंगे। मैंने इसके लिए समय निर्धारित किया है जो मैं आज आपके साथ साझा कर रहा हूं।अयान मुखर्जी ने इन्स्टाग्राम से तस्वीर साझा की है जिसमें लिखा है, ब्रह्मास्त्र पार्ट- 2: देव दिसंबर 2026, ब्रह्मास्त्र पार्ट- 3 दिसंबर 2027।
पहले पार्ट को दर्शकों ने खूब दिया प्यार
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म ब्रह्मास्त्र का काफी समय से बज बना हुआ था। रिलीज से पहले ही फिल्म ने एडवांस बुकिंग में धुंआधार कमाई करना शुरू कर दिया था। वहीं ब्रह्मास्त्र के रिलीज होते ही दर्शकों में इसे लेकर अलग ही दीवानगी देखने को मिली थी।
धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी थी ब्रह्मास्त्र
मालूम हो कि फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र (Brahmastra): शिवा’ 2022 में बड़े पर्दे पर रिलीज हुई थी। इसमें रणबीर कूपर और आलिया भट्ट मुख्य भूमिका में थे। अभिनेता अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान और नागार्जुन जैसे सुपरस्टार भी फिल्म में नजर आए थे। निर्माण कंपनी ‘स्टार स्टूडियोज’ और ‘धर्मा प्रोडक्शंस’ के बैनर तले इसका निर्माण किया गया था।
Also Read: छह फिल्में फ्लॉप होने के बाद मैं डर गई थी क्योंकि मैं स्टारकिड नहीं हूँ: प्रियंका चोपड़ा