BYJU’S में फिर छंटनी की तैयारी, इस बार निकाले जाएंगे 1000 कर्मचारी
Sandesh Wahak Digital Desk: इंडिया की पॉपुलर एडटेक फर्म बायजूस (BYJU’S) में छंटनी के अगले राउंड की तैयारी चल रही है. इससे करीब 500 से लेकर 1,000 तक फुल टाइम कर्मचारियों की नौकरी जाने का खतरा पैदा हो गया है.
कोराना काल में धमाल मचाने वाली कंपनी इस समय भारी संकट से जूझ रही है. धीमी ग्रोथ के बीच एडटेक कंपनी लागत कम करने की लगातार कोशिश कर रही है. ताजा हालात को देखते हुए कंपनी ने एक बार फिर से छंटनी करने का फैसला किया है. बायजूस की अलग-अलग टीमों में छंटनी का असर देखने को मिलेगा.
ताजा छंटनी से बायजूस (BYJU’S) की मार्केटिंग, सेल्स, बिजनेस डेवलपमेंट टीम में काम करने वाले कर्मचारियों की नौकरी जा सकती है. ईटी की रिपोर्ट में खुलासा किया गया कि इन टीमों के अलावा प्रोडक्ट एंड टेक्नोलॉजी, कोडिंग सब्सिडियरी, व्हाइटहैट जूनियर जैसे एरिया में भी काम करने वाले लोगों को नौकरी से हाथ धोना पड़ेगा.
इस महीने की शुरुआत में एडटेक स्टार्टअप ने कम से कम 1,000 लोगों को बाहर का रास्ता दिखाया. इसमें बड़े पैमाने पर कॉन्ट्रैक्ट पर काम करने वाले कर्मचारी और ऑन-ग्राउंड कर्मचारी शामिल थे.
इन्हें थर्ड पार्टी ठेकेदारों के जरिए लाया गया था. बाहर निकाले जाने वाले कॉन्ट्रैक्ट पर काम कर रहे स्टाफ में ऑन-ग्राउंड सेल्स टीम, रैंडस्टेड और चैनलप्ले जैसे थर्ड पार्टी स्टाफर्स भी शामिल थे.
बायजूस की स्थिति काफी समय से खराब चल रही है. कंपनी पिछले साल से ही इकोनॉमिक कंडीशन सुधारने की कोशिश कर रही है. इसके लिए एडटेक स्टार्टअप ने लागत कम करने के लिए कई तरह के कदम उठाए.
बायजूस द्वारा की जाने वाली छंटनी भी इसी प्लान का हिस्सा है. डिजिटल K-12 (किंडरगार्टन से क्लास 12) एजुकेशन बिजनेस के लिए नए कस्टमर्स का मिलना मुश्किल हो रहा है.