Prayagraj: हत्या के मामले में वांछित बदमाश साजन उर्फ बाबर गिरफ्तार, काफी समय से थी तलाश

Sandesh Wahak Digital Desk: उत्तर प्रदेश एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) ने थाना शान्तीनगर, जनपद ठाणे (महाराष्ट्र) में पंजीकृत हत्या के मामले में वांछित अभियुक्त मो० साजन उर्फ बाबर को फूलपुर, प्रयागराज से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। यह गिरफ्तारी एसटीएफ की टीम ने संयुक्त कार्यवाही के दौरान की।
यह मामला थाना शान्तीनगर जनपद ठाणे में पंजीकृत मु०अ०सं० 482/2020 से जुड़ा है, जिसमें अभियुक्त मो० साजन उर्फ बाबर पर हत्या (धारा 302), हत्या के प्रयास (धारा 307), आपराधिक साजिश (धारा 120बी) और आर्म्स एक्ट (धारा 3/25/27) के आरोप हैं। इस मामले में महाराष्ट्र पुलिस द्वारा एसटीएफ उत्तर प्रदेश से अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए सहयोग मांगा गया था, जिसके बाद एसटीएफ ने अभियुक्त की तलाश शुरू की थी।
निरीक्षक जय प्रकाश राय और पुलिस उपाधीक्षक शैलेश प्रताप सिंह के नेतृत्व में एसटीएफ टीम ने 8 अप्रैल 2025 को सूचना संकलन के बाद अभियुक्त को फूलपुर कस्बे, थाना फूलपुर, प्रयागराज से गिरफ्तार किया। अभियुक्त को उसके घर के पास, कर्नलगंज क्षेत्र में गिरफ्तार किया गया। टीम में एसटीएफ प्रयागराज के कई सदस्य शामिल थे, जिनमें निरीक्षक अनिल कुमार सिंह, मुख्य आरक्षीगण अजय सिंह यादव, किशन चन्द्र, अजय कुमार यादव, आरक्षी चालक मनोज कुमार और अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।
पुलिस पूछताछ में हुआ खुलासा
पूछताछ के दौरान मो० साजन उर्फ बाबर ने बताया कि वर्ष 2017 से उसके मामा सत्तार और उसके चाचा के लड़के सोनू के बीच जमीन विवाद चल रहा था। इस विवाद के कारण, उसके मामा सत्तार ने सोनू के भाई शहजादे की हत्या करवा दी थी। हत्या के मामले में उसके मामा सत्तार ने हाईकोर्ट से अग्रिम जमानत प्राप्त की थी। हत्या का बदला लेने के लिए मो० साजन उर्फ बाबर ने अपने पिता और चचरे भाई सोनू के साथ मिलकर मामा सत्तार की हत्या की साजिश रची और 2020 में शूटर के माध्यम से उसकी हत्या करवा दी।
गिरफ्तार अभियुक्त मो० साजन उर्फ बाबर को थाना फूलपुर, कमिश्नरेट प्रयागराज में दाखिल किया गया है। अब महाराष्ट्र पुलिस द्वारा संबंधित न्यायालय से ट्रांजिट रिमांड प्राप्त करने की प्रक्रिया जारी है, ताकि उसे महाराष्ट्र ले जाया जा सके।
Also Read: Bahraich News: इटहुआ गांव में चोरों ने लगाई लाखों की चपत, तफ्तीश में जुटी पुलिस