Prayagraj: एक ही शिफ्ट में परीक्षा की मांग को लेकर बवाल, बैरिकेडिंग तोड़ UPPSC के गेट तक पहुंचे छात्र

Sandesh Wahak Digital Desk: यूपी के प्रयागराज में UPPSC के हजारों अभ्यार्थियों ने प्रदर्शन शुरु कर दिया। करीब दस हजार की संख्या में पहुंचे पीएससी-आरओ-एआरओ पद के अभ्यर्थियों ने सभी परीक्षा को एक दिन कराने की मांग को लेकर सोमवार को लोक सेवा आयोग का घेराव करने की कोशिश की। ऐसे में भारी पुलिस फोर्स भी तैनात किया गया है। छात्र हाथों में तख्तियां लेकर जमकर नारेबाजी की। इस बीच पुलिस और छात्रों के बीच नोक-झोंक होने की भी खबर है।

हंगामा करते हुए हुए अभ्यर्थी आगे बढ़ने की कोशिश की तो पुलिस ने उन्हें रोकना शुरू कर दिया। इस दौरान अभ्यर्थियों ने बैरिकेडिंग को तोड़ते हुए लोक सेवा आयोग के अंदर घुसने लगे। जिसके बाद छात्रों  को खदेड़ने के लिए पुलिस को बस का प्रयोग करना पड़ा।

इस दौरान अभ्यर्थियों ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि जब तक आयोग एक दिन में परीक्षा को कराने और नॉर्मलाइजेशन को निरस्त करने का नोटिस नहीं जारी करेगा। तब तक यह प्रदर्शन जारी रहेगा। वहीं आयोग के सचिव अशोक कुमार ने परीक्षा की तैयारी को लेकर सभी जिले के जिलाधिकारियों की एक बैठक 21 नवंबर को बुलाई है।

बता दें कि, पीएससी प्री 2024 परीक्षा 7 और 8 दिसंबर को प्रस्तावित है। जबकि RO/ARO प्रारंभिक 2023 परीक्षा 22 व 23 दिसंबर को कराई जाएगी। प्रतियोगी छात्रों के विरोध प्रदर्शन के ऐलान के चलते पुलिस और प्रशासन अलर्ट है।

Also Read: सुल्तानपुर: तीर्थयात्रियों से भरी बस को ट्रक ने टक्कर मारी, 10 लोगों की हालत गंभीर

Get real time updates directly on you device, subscribe now.