Prayagraj: मोहल्ले वालों को डराने के लिए की थी बमबाजी, दहशत फैलाने वाले बदमाशों ने कबूला सच

Sandesh Wahak Digital Desk: प्रयागराज के ओल्ड कटरा मार्केट में 19 मार्च को हुई बमबाजी की घटना में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। कर्नलगंज पुलिस के अनुसार, यह घटना एक लड़की के मोहल्ले वालों को डराने के लिए की गई थी, जिनका विरोध करने पर आरोपियों ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर यह कदम उठाया। पुलिस ने आरोपियों के पास से 12 बम भी बरामद किए हैं।
घटना 19 मार्च की रात करीब 2 बजे की है, जब तीन युवक बाइक पर सवार होकर ओल्ड कटरा मार्केट स्थित अशोक साहू जनरल स्टोर के शटर पर तीन बम फेंककर मौके से फरार हो गए। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपियों की पहचान की और शनिवार को उन्हें गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपियों में अनदान और उसके दो साथी अब्दुल्ला और मंजीत शामिल हैं।
शराब के नशे में बनाई थी योजना
आरोपी अनदान, जो कि एक बीए का छात्र है, ने पुलिस को बताया कि वह अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने के लिए ओल्ड कटरा आता था, लेकिन वहां के कुछ लड़के उसका विरोध करते थे और उसे इलाके में आने से मना करते थे। डराने के लिए उसने अपने दोस्तों के साथ मिलकर बमबाजी करने का फैसला किया। शराब के नशे में उसने अपने दोस्तों मंजीत और अब्दुल्ला के साथ योजना बनाई और उसी रात बम फेंकने पहुंचे।
घटना के अगले दिन ओल्ड कटरा मार्केट में रहने वाले शिवम साहू ने पुलिस को जानकारी दी कि रात करीब 2 बजे लगातार तीन तेज धमाकों की आवाज आई, जिसके बाद लोग अपने घरों से बाहर निकले। उन्होंने बताया कि बारूद की गंध और धुएं के कारण उन्हें घटना का पता चला। शिवम ने सीसीटीवी फुटेज देखकर मामले की जानकारी पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की और आरोपियों को पकड़ लिया।
पुलिस ने मामले की गहन जांच की और आरोपियों से पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और जांच जारी है।
Also Read: CM योगी ने किया बेसिक शिक्षा विभाग की समीक्षा, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए किए अहम निर्देश