Prayagraj News : बिशप मॉरिस एडगर दान के खिलाफ पुनर्विवेचना का आदेश, गबन और धोखाधड़ी से जुड़ा है मामला
Prayagraj News : बिशप मॉरिस एडगर दान के खिलाफ सीजेएम कोर्ट ने पुनर्विवेचना का आदेश दिया है। उनपर साल 2023 में 3 करोड़ 84 लाख रुपए के गबन और धोखाधड़ी करने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी।
-बिशप मॉरिस एडगर दान के खिलाफ दर्ज मामला
-सीजेएम कोर्ट ने दर्ज मामले में पुनर्विवेचना का दिया आदेश
-3 करोड़ 84 लाख रुपए के गबन और धोखाधड़ी का मामला
-डेविड ल्यूक ने मॉरिस एडगर,अन्य के खिलाफ दर्ज कराया था मुकदमा
-साल 2023 में दर्ज कराया था मुकदमा
-सिविल लाइंस थाने की पुलिस ने विवेचना के बाद लगाई थी FR
-मुकदमा वादी डेविड ल्यूक की तरफ़ से FR को चैलेंज किया गया
-पूर्व में कोर्ट में दाख़िल FR को सीजेएम कोर्ट ने निरस्त किया
ये भी पढ़ें – Lucknow News : सिपाही की बेटी से तीन महिलाओं ने की ठगी, केमिकल से किया बेहोश