Prayagraj News : कुएं का दूषित पानी पीने से दो बच्चों समेत चार लोगों की मौत
Sandesh Wahak Digital Desk : प्रयागराज के गंगानगर सैदाबाद ब्लॉक के भदवा प्रजापति बस्ती में एक सप्ताह के अंदर चार लोगों की मौत हो गई. ग्रामीणों का दावा है कि कुएं के दूषित पानी पीने से लोगों की मौत हुई है. एक समाजसेवी की शिकायत पर स्वास्थ्य टीम ने मौके पर पहुंचकर मरीजों का इलाज शुरू कर दिया है.
भदवा गांव में संजना, दिवाकर, चन्नर मुसहर और मूटरी देवी की दूषित पानी पीने के कारण मौत हो गई है. गांव के पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य अमरेन्द्र सिंह ने आरोप लगाया कि स्वास्थ्य विभाग को कई बार शिकायत करने के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हुई.
दूषित पानी से मौत की सूचना मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची. गांव में पानी का मुख्य स्रोत एक कुंआ है. इसमें ब्लीचिंग पाउडर न डालने के कारण पानी दूषित होना बताया जा रहा है. दूषित पानी पीने की वजह से कई लोग बीमार हैं.
इन सभी का प्रयागराज के निजी अस्पतालों में इलाज चल रहा है. सीएमओ डॉ. आशु पांडेय का कहना है कि हमें सूचना मिली कि कुछ लोगों ने एक कुंए का दूषित पानी पिया है. इसके बाद उनकी तबीयत खराब हो गई. पानी पीने से दो बच्चों की मौत हुई है.
15 लोग बीमार 4 की मौत
दिग्विजय सिंह उपजिलाअधिकारी हंडिया ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग और राजस्व की टीम मौके पर पहुंची है. हमलोगों ने जांच की है, पिछले 15 दिन से लोग बीमार चल रहे थे.
गांव वालों ने जो पीने का पानी पिया था, उसकी वजह से लोग बीमार हो गए थे. बीते कुछ दिनों में चार लोगों की मौत हो गई है. ग्रामीणों ने उनका अंतिम संस्कार कर दिया है.
Also Read: Lucknow: CM आवास से चंद कदम दूर महिला ने किया आत्मदाह का प्रयास, खुद पर पेट्रोल डालकर लगा ली आग