प्रयागराज: अशरफ की पत्नी जैनब का घर हुआ कुर्क, मुनादी कराकर की गई कार्रवाई

Prayagraj News: उमेश पाल हत्याकांड मामले में प्रयागराज पुलिस ने अतीक अहमद के भाई अशरफ की पत्नी जैनब का घर मुनादी कराकर कुर्क कर लिया है।

धूमनगंज के हटवा में बड़ी संख्या में पहुंचे पुलिस के अधिकारियों ने जैनब के घर की कुर्की की। उमेश पाल हत्याकांड के बाद से अशरफ की पत्नी फरार है। हाल ही में जैनब सहित उसके घर वालों पर वक्फ की प्रॉपर्टी बेचने को लेकर मुकदमा दर्ज किया गया है।

इससे पहले शनिवार को बमबाज गुड्डू और शूटर साबिर के घर की कुर्की पुलिस ने की थी। गुड्डू मुस्लिम के चकिया स्थित घर और धूमनगंज के मरियाडीह स्थित साबिर के घर की कुर्की की गई थी। यह कार्रवाई अदालत के आदेश पर की गई।

क्या है मामला?

प्रयागराज में विधायक राजू पाल की हत्या के मामले में मुख्य गवाह उमेश पाल और उसके दो सुरक्षा कर्मियों की दिनदहाड़े गोली मारकर 24 फरवरी को हत्या कर दी गई थी। वर्ष 2005 में BSP विधायक राजू पाल की हत्या कर दी गई थी। इस मामले में नामजद मुख्य आरोपियों में माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ थे।

अतीक और अशरफ की हो चुकी है हत्या

अतीक और अशरफ की 15 अप्रैल, 2023 को मेडिकल परिक्षण के लिए जाते समय काल्विन अस्पताल के पास गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। दरअसल रात में अतीक अहमद और अशरफ को प्रयागराज में मेडिकल कॉलेज के पास मेडिकल के लिए ले जाया जा रहा था। अतीक और अशरफ मीडिया से बात कर रहे थे।

तभी तीन हमलावरों ने अतीक और अशरफ पर अंधाधुध फायरिंग शुरू कर दी। इस दौरान हमलावरों ने कई राउंड फायरिंग की थी। इस गोलीबारी में अतीक अहमद और अशरफ की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि पुलिस ने इस मामले में तीनों हमलावरों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया था।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.