Prasad Controversy: मथुरा-वृंदावन के प्रसाद की गुणवत्ता पर डिंपल यादव ने उठाए सवाल, कही ये बड़ी बात

Prasad Controversy: तिरुप​ति बालाजी मंदिर के ‘प्रसादम’ में कथित रूप से जानवरों की चर्बी मिलाए जाने का मामला उजागर होने के बाद से यूपी के भी खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग (एफएसडीए) सक्रिय हो गया है। इस मामले में समाजवादी पार्टी सांसद डिंपल यादव ने मथुरा-वृंदावन में प्रसाद की गुणवत्ता पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

डिंपल यादव ने कहा कि ‘वृंदावन में भी ऐसी ही बातें सुनने को मिल रही हैं कि सही क्वालिटी का खोया इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है। मुझे लगता है कि अब विभाग को कुछ करना चाहिए। सरकार भाजपा की है। उन्हें इस पर काम करना चाहिए।

जबकि दूसरी ओर आंध्र प्रदेश मामले के बाद पिछले 48 घंटों में अलग-अलग जगहों पर से प्रसाद के रूप में बिक रहे पदार्थों के कुल 13 नमूने एकत्र कर प्रयोगशाला भेजे गये हैं। अधिकारियों के मुताबिक प्रसाद के ये नमूने श्रीकृष्ण जन्मभूमि, वृन्दावन, बांकेबिहारी मंदिर एवं गोवर्धन के दानघाटी मंदिर के बाहर स्थित दुकानों पर से लिए गए है।

वहीं प्रदेश की राजधानी लखनऊ के मनकामेश्वर मंदिर की महंत दिव्या गिरि ने भी भोलेनाथ पर चढ़ाए जाने वाले प्रसाद को लेकर निर्देश जारी किया है जिसमें उन्होने मनकामेश्वर मंदिर में बाहरी प्रसाद को चढ़ाने पर रोक लगाई है और घर का प्रसाद और ड्राई फ्रूट का भोग लगाने की इजाजत दी है।

Also Read: Lucknow: नगर आयुक्त व मेयर के सामने चल रहा ट्रांसफर-पोस्टिंग का खेल

Get real time updates directly on you device, subscribe now.