Pran Pratishtha Ayodhya: 11 दिनों तक विशेष अभियान चलाएगी यूपी बीजेपी, पढ़िये इसके बारे में
BJP UP: अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा (Pran Pratishtha) समारोह से पहले बीजेपी (BJP UP) 11 दिनों तक विशेष अनुष्ठान आयोजित करने जा रही है। इसकी शुरुआत आज से हो गई है। यूपी में बीजेपी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले मंदिरों में साफ सफ़ाई का विशेष अभियान चलाएगी। इस अभियान में बीजेपी के सभी दिग्गज नेता जुटेंगे।
रविवार को सीएम योगी आदित्यनाथ अयोध्या में, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी लखनऊ में, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और डिप्टी सीएम बृजेश पाठक लखनऊ के अलग अलग मंदिरों में साफ सफाई अभियान और दर्शन पूजन अभियान चलाएंगे। प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल सिंह अलीगढ़ और महानगर में मठ-मंदिरों पर स्वच्छता के लिए श्रमदान करेंगे। केंद्रीय मंत्री डॉ महेंद्र नाथ पांडेय वाराणसी, संजीव कुमार बालियान मुजफ्फरनगर, सत्यपाल सिंह बघेल आगरा तथा बीएल वर्मा बदायूं में स्वच्छता अभियान में सम्मिलित रहेंगे।
प्रदेश सरकार के मंत्री से सूर्य प्रताप शाही अयोध्या, स्वतंत्र देव सिंह प्रतापगढ़, लक्ष्मी नारायण चौधरी मथुरा, जयवीर सिंह फिरोजाबाद, अनिल राजभर वाराणसी, अरविंद कुमार शर्मा आगरा, संदीप सिंह अलीगढ़, गिरीश चंद्र यादव जौनपुर, धर्मवीर प्रजापति आगरा, असीम अरुण हाथरस, दयाशंकर मिश्र दयालु बलिया, मयंकेश्वर शरण सिंह अमेठी, जसवंत सैनी बागपत, रामकेश निषाद बांदा, संजय गंगवार पीलीभीत, बृजेश सिंह गौतमबुद्ध नगर, केपी मलिक मेरठ, प्रतिभा शुक्ला अकबरपुर-कानपुर, राकेश राठौर गुरु सीतापुर, सतीश शर्मा बाराबंकी, विजयलक्ष्मी गौतम देवरिया में स्वच्छता अभियान में सम्मिलित रहेंगे।