Pramod Krishnam on EVM: प्रमोद कृष्णम ने कांग्रेस को याद दिलाया ‘साल 2009’, जानिए मामला

Pramod Krishnam on EVM: पूर्व कांग्रेसी नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने ईवीएम पर सवाल उठाने वालों पर तंज कसा है। उन्होंने कहा, कांग्रेस के कुछ नेता कह रहे हैं ईवीएम का खेल है। अगर ईवीएम खराब है तो कर्नाटक, तेलंगाना, हिमाचल प्रदेश में जो सरकार बनी है इन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए। 2009 में जब कांग्रेस पार्टी को बहुमत मिला तब ईवीएम ठीक थी। जब तेलंगाना, हिमाचल, कर्नाटक में सरकार बनती है ईवीएम ठीक हो जाती है और जहां भाजपा जीत जाती है वहां ईवीएम खराब हो जाती है। ये दोहरे मापदंड और दोगलापन नहीं चलेगा।

राहुल गांधी के नौकरों की पार्टी होकर रह गई कांग्रेस

इससे पहले कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने तंज कसते हुए कहा था कि कांग्रेस बड़े नेताओं की पार्टी होती थी लेकिन अब राहुल गांधी के नौकरों की पार्टी होकर रह गई है। वही इस पार्टी को चला रहे हैं और बड़े नेताओं का अपमान कर रहे हैं। आचार्य ने कहा कि कांग्रेस डूबता जहाज है। उस पर कोई नहीं रुकना चाहेगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की बर्बादी का कारण राहुल गांधी हैं। जब तक वह रहेंगे पार्टी का भला नहीं हो सकता। विपक्षी गठबंधन को चोरों की जमात बोलते हुए आचार्य ने कहा कि इसमें कोई भी अच्छा व्यक्ति रहना पसंद नहीं करेगा।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.