Prajwal Revanna SIT Custody: प्रज्वल रेवन्ना की बढ़ी मुश्किलें! SIT को 6 जून तक मिली कस्टडी

Prajwal Revanna SIT Custody: लोकसभा चुनाव के बीच जेडीएस के निलंबित सांसद प्रज्वल रेवन्ना को शुक्रवार (31 मई) को कर्नाटक की एक अदालत ने अश्लील वीडियो मामले में चल रही जांच के सिलसिले में 6 दिन यानी छह जून के लिए SIT की हिरासत में भेज दिया है.

Prajwal Revanna SIT Custody

दरअसल, केम्पेगौड़ा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरने के बाद रेवन्ना को बेंगलुरु के CID ​​कार्यालय लाया गया. उनके घर में काम करने वाली एक महिला की ओर से लगाए गए यौन उत्पीड़न और आपराधिक धमकी के आरोपों की जांच विशेष जांच दल (एसआईटी) कर रही है. वह राजनयिक पासपोर्ट पर देश छोड़ने के करीब एक महीने बाद बर्लिन, जर्मनी से भारत वापस आए और आज सुबह उन्हें तुरंत हिरासत में ले लिया गया. कर्नाटक सरकार की एसआईटी ने रेवन्ना को बेंगलुरु एयरपोर्ट पर पहुंचते ही हिरासत में ले लिया था.

एयरपोर्ट पर महिला पुलिस दल भी था मौजूद

रेवन्ना अधिकारियों के समन से बचते रहे और करीब एक महीने तक देश से बाहर रहे. 33 साल के प्रज्वल रेवन्ना जेडीएस सुप्रीमो और पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा के पोते हैं. लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कर्नाटक की हासन सीट से रेवन्ना बीजेपी-जेडीएस गठबंधन के उम्मीदवार भी हैं.

एसआईटी ने एक मैसेज भेजकर प्रज्वल के खिलाफ वारंट को तामील करने के लिए एक महिला पुलिस दल को तैनात किया. एसआईटी के सूत्रों ने बताया कि म्यूनिख से विमान से उतरने के तुरंत बाद, उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था.

Prajwal Revanna SIT Custody

इससे पहले एसआईटी ने मामले के सिलसिले में दो प्रमुख संदिग्धों को गिरफ्तार किया था. जिनकी पहचान नवीन गौड़ा और चेतन के रूप में हुई है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि संदिग्धों को अग्रिम जमानत लेने के लिए हाई कोर्ट में पेश होने के दौरान गिरफ्तार किया गया. चेतन गौड़ा और नवीन गौड़ा पर आरोप है कि उन्होंने रेवन्ना के महिलाओं के साथ कथित तौर पर यौन उत्पीड़न करने के वीडियो वाले पेन ड्राइव बांटे थे.

Also Read: रॉबर्ट्सगंज सीट: सपा प्रत्याशी छोटेलाल खरवार पर लटकी ‘तलवार’, जाति प्रमाण पत्र मामले में बढ़ेंगी मुश्किलें

Get real time updates directly on you device, subscribe now.