‘मानसिक संतुलन खो बैठे हैं राहुल गांधी…’ प्रह्लाद जोशी ने कसा तंज
Sandesh Wahak Digital Desk: संसद में पीएम नरेंद्र मोदी के भाषण के बाद से राजनीति चरम पर है. शुक्रवार को राहुल गांधी ने प्रेस कांफ्रेंस करके पीएम मोदी पर हमला बोला. अब संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर तंज कसा है. जोशी ने कहा कि आज भी उन्होंने क्या-क्या कहा है. मुझे लगता है कि राहुल गांधी अपना मानसिक संतुलन खो बैठे हैं. उन्होंने जवाब नहीं सुना है. वह सदन में नहीं आए. यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि तथाकथित सबसे पुरानी पार्टी इतना गैरजिम्मेदाराना व्यवहार कर रही है.
#WATCH | Parliamentary Affairs Minister Pralhad Joshi says, "Congress & other opposition parties never thought that we would agree for a discussion on Manipur…Like PM Narendra Modi & Union Home Minister Amit Shah said we should be sensitive about the issue. Today, as well what… pic.twitter.com/SqhHrJkHge
— ANI (@ANI) August 11, 2023
जोशी ने कहा कि राजनीतिक कारणों से विपक्ष ने (बिलों की) चर्चा में भाग नहीं लिया. उन्होंने केवल दिल्ली सेवा विधेयक में भाग लिया. सरकार कभी नहीं चाहती थी कि कोई विधेयक बिना चर्चा के पारित हो. बेशक, हमने चर्चा के बिना पारित नहीं किया है. राज्यसभा में लगभग सभी बिलों पर चर्चा हुई.
सदन को लेकर जानकारी देते हुए केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि 23 दिनों तक चले सत्र के दौरान कुल 17 बैठकें हुईं. लोकसभा की उत्पादकता करीब 45 फीसदी और राज्यसभा की 63 फीसदी है.
जोशी ने बताया कि 20 बिल लोकसभा में पारित हुए, 5 बिल राज्यसभा में पेश किए गए. विपक्ष चर्चा में शामिल नहीं हुआ. दिल्ली सेवा बिल को छोड़कर विपक्ष ने किसी भी चर्चा में भाग नहीं लिया. वे भी इसलिए कि उन्हें उस मुद्दे पर अपनी एकता साबित करनी थी. राज्यसभा में 55 बिल लाए गए. सरकार कभी नहीं चाहती कि बिना चर्चा के बिल पास हो. हालांकि, हमें करना पड़ा. राज्यसभा में लगभग सभी विधेयकों पर चर्चा हुई.
बता दें की इस बार के मानसून सत्र में विपक्ष ने मणिपुर की घटनाओं को लेकर काफी हंगामा किया. हंगामे और नारेबाजी के कारण लोकसभा में सिर्फ 45 फीसदी ही कामकाज ही हो पाया. शुक्रवार को सदन की कार्यवाही को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया.
Also Read: ‘मणिपुर में आग लगी है और पीएम हंस रहे…’, राहुल गांधी का केंद्र सरकार पर जोरदार हमला