UP Politics: एनडीए में शामिल हो सकती है PMSP, लोकसभा चुनाव में करेगी इतनी सीटों की दावेदारी

अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव (Loksabha Election 2024) को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां तेजी से तैयारियों में जुटी हुई हैं. चुनाव के पहले एनडीए (NDA) का कुनबा भी लगातार बड़ा हो रहा है. एनडीए में तमाम क्षेत्रीय पार्टियां शामिल हो रही हैं. हाल में ही, ओमप्रकाश राजभर के शामिल होने के बाद अब प्रगतिशील मानव समाज पार्टी (Pragatisheel Manav Samaj Party) भी एनडीए में शामिल हो सकती है. इसकी चर्चा भी तेज है.

पीएमएसपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रेमचंद बिंद (Premchand Bind) ने कहा है कि गठबंधन में शामिल होने के लिए बीते दिनों केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह समेत बीजेपी पार्टी के कई नेताओं से हमारी मुलाकात हुई है. बिंद ने कहा कि लोकसभा चुनाव में वह 5 सीटों की दावेदारी करेंगे. हालांकि, इसका औपचारिक ऐलान 15 अगस्त तक हो सकता है.

बता दें कि प्रगतिशील मानव समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रेमचंद बिंद यूपी के भदोही जिले के रहने वाले हैं. उनकी पार्टी से बाहुबली एमएलसी बृजेश सिंह और यूपी के पूर्व कैबिनेट मंत्री राकेश धर त्रिपाठी, बाहुबली नेता विजय मिश्रा चुनाव पूर्व में लड़ चुके है. विधानसभा चुनाव के समय में भी बीजेपी नेताओं से उनकी बात गठबंधन को लेकर चल रही थी, लेकिन सीटों पर बात नहीं बन सकी थी.

 

Also Read: UP Politics: गहलोत सरकार पर भड़कीं मायावती, बोलीं- कुंभकर्ण की नींद सोती रही…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.