PPBL Crisis Update : बैंक पर ₹5.49 करोड़ का लगा जुर्माना, मनी लॉन्ड्रिंग केस में हुई कार्रवाई
PPBL Crisis Update : ताजा खबर पेटीएम से जुड़ी हुई है, जहां फाइनेंशियल इंटेलिजेंस यूनिट-इंडिया (FIU-IND) ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड (Paytm Payments Bank Limited) पर 5.49 करोड़ रुपए का जुर्माना ठोक दिया है, वहीं यह कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग नियमों का उल्लंघन करने पर की गई है। FIU-IND ने रिजर्व बैंक सहित दूसरी एजेंसियों के एक्शन की समीक्षा के बाद यह फैसला लिया है।
वित्त मंत्रालय की जांच एजेंसी FIU-IND ने शुक्रवार को बयान जारी कर बताया कि उसने लॉ एनफोर्समेंट एजेंसियों से जानकारी मिलने के बाद पेटीएम पेमेंट बैंक(Paytm Payments Bank) की जांच शुरू कर दी है। इसके साथ ही कुछ संस्थाएं और बिजनेस नेटवर्क ऑनलाइन गैम्बलिंग सहित अवैध गतिविधियों में लिप्त थे।
क्यों हुई है यह कार्रवाई | PPBL Crisis Update
जानकारी के अनुसार जनरेटेड फंड्स को कुछ संस्थाओं ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक के जरिए ट्रांसफर किया था, जिसे प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) का उल्लंघन माना गया है। इसके साथ ही पेटीएम पेमेंट्स बैंक के प्रवक्ता ने इस मामले पर बोलते हुए कहा कि जुर्माना जिस बिजनेस सेगमेंट पर लगा है, उसे हमने दो साल पहले बंद कर दिया गया था।
पेटीएम पेमेंट बैंक खत्म करेगा एग्रीमेंट
आपको बता दें पेटीएम की पैरेंट कंपनी ‘वन 97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड’ (One 97 Communications Limited) और पेटीएम पेमेंट बैंक लिमिटेड (PPBL) ने आपसी सहमति से कई एग्रीमेंट खत्म करने पर सहमति जता दी है। वहीं PPBL के खिलाफ नियामक कार्रवाई के बीच आपसी निर्भरता कम करने के लिए ग्रुप एंटीटीज के साथ विभिन्न इंटर-कंपनी एग्रीमेंट को भी खत्म करने पर सहमत हैं।
Also Read :
PPBL Crisis Update: अब पीपीबीएल और पेटीएम ने खत्म किया आपसी समझौता, पढ़ें पूरी खबर
मार्च के पहले दिन LPG सिलेंडर के दामों में हुआ इज़ाफ़ा, इतने बढ़े दाम