अक्षय कुमार और आर माधवन की ‘केसरी: चैप्टर 2’ का दमदार ट्रेलर रिलीज, अनन्या पांडे की हो रही चर्चा

Sandesh Wahak Digital Desk: बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार और आर माधवन की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘केसरी: चैप्टर 2’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। इस पीरियड ड्रामा में जलियांवाला बाग हत्याकांड के बाद कोर्ट में लड़ी गई ऐतिहासिक कानूनी लड़ाई को दिखाया गया है। फिल्म में अक्षय कुमार और आर माधवन वकीलों की भूमिका में आमने-सामने नजर आएंगे, वहीं अनन्या पांडे एक महत्वपूर्ण किरदार निभा रही हैं।
ऐसा है फिल्म का दमदार ट्रेलर
ट्रेलर की शुरुआत 13 अप्रैल 1919 को जलियांवाला बाग में हुए भीषण नरसंहार से होती है। इसके बाद कोर्ट का सीन आता है, जहां अक्षय कुमार सर सी. शंकरन नायर की भूमिका में नजर आते हैं। वे कोर्ट में जनरल डायर से तीखे सवाल पूछते हैं। वहीं, आर माधवन क्राउन (ब्रिटिश सरकार) के वकील की भूमिका निभा रहे हैं, जो नायर के तर्कों का विरोध करते दिखते हैं। ट्रेलर में अनन्या पांडे भी दमदार अंदाज में नजर आ रही हैं। वह एक ऐसी महिला का किरदार निभा रही हैं, जो कानून की पढ़ाई करने वाली शुरुआती भारतीय महिलाओं में से एक थीं। फिल्म में उनका किरदार ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ आवाज बुलंद करता नजर आता है।
इतिहास के पन्नों से निकली कहानी
फिल्म की कहानी रघु पालत और पुष्पा पालत की किताब ‘द केस दैट शुक द एम्पायर’ पर आधारित है। यह फिल्म सी. शंकरन नायर के जीवन पर केंद्रित है, जो एक प्रख्यात वकील और स्वतंत्रता सेनानी थे। उन्होंने जलियांवाला बाग हत्याकांड की सच्चाई उजागर करने के लिए ब्रिटिश हुकूमत को अदालत में चुनौती दी थी।
इस दिन होगी रिलीज
पहले यह फिल्म 14 मार्च 2025 को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब इसे 18 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में लाया जाएगा। फिल्म का निर्देशन करण सिंह त्यागी ने किया है और इसे धर्मा प्रोडक्शंस, लियो मीडिया कलेक्टिव और केप ऑफ गुड फिल्म्स ने मिलकर प्रोड्यूस किया है।
बता दे, फिल्म के ट्रेलर को जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है और दर्शक इसकी कहानी से खासे प्रभावित नजर आ रहे हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि 18 अप्रैल को फिल्म बॉक्स ऑफिस पर क्या कमाल दिखाती है।
Also Read: रोनित रॉय ने क्यों शुरू की सिक्योरिटी एजेंसी? हैरान कर देने वाला किया खुलासा…