Varanasi News: गंगा घाटों पर लगे पोस्टर, INDIA गठबंधन के नेताओं को ना आने की अपील

Sandesh Wahak Digital Desk: यूपी के वाराणसी में राष्ट्रीय हिन्दू दल (संगठन) ने शुक्रवार को अस्सी समेत कई अन्य गंगा घाटों पर बैनर और पोस्टर चस्पा किये हैं. इन पोस्टर के माध्यम से इंडिया गठबंधन में शामिल नेताओं और उनका समर्थन करने वाले कार्यकर्ताओं को घाटों पर ना आने की पुरजोर अपील की गई है. इतना ही नहीं, पोस्टर में लिखा गया है कि जानकारी के लिए स्टालिन एवं स्वामी प्रसाद मौर्य से संपर्क करें.

क्या लिखा है पोस्टर में?

गंगा घाटों की दीवारों चिपके हुए पोस्टर में लिखा हुआ है कि ‘विनम्र निवेदन, सनातन को मिटाने की कसम खाने वाले I.N.D.I.A गठबंधन के नेताओं, वोटर्स और समर्थकों से विनम्र आग्रह कि पवित्र गंगा घाटों पर आकर समय व्यर्थ ना करें. आगे की जानकारी के लिए स्टालिन एवं स्वामी प्रसाद मौर्य से संपर्क करें. निवेदक राष्ट्रीय हिन्दू दल (संगठन)’

Varanasi Ganga Ghats Posters

इसको लेकर राष्ट्रीय हिन्दू दल (संगठन) के अध्यक्ष रौशन पांडेय ने कहा कि इंडिया गठबंधन में शामिल एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन ने सनातन धर्म मिटाने की कसम खाई है. ऐसे में हमने विपक्षी दलों के गठबंधन के नेताओं और समर्थकों से पवित्र गंगा घाटों पर नहीं आने की अपील की है. उन्होंने सनातनी मंदिरों में या गंगा स्नान करने की क्या जरूरत है.

Varanasi Ganga Ghats Posters

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए रोशन ने कहा कि उनके प्रदेश का मुखिया चंदन लगाएं घूमता है. राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, अखिलेश यादव काशी की मंदिरों में आने का पाखंड आडंबर क्यों करते हैं? और यदि सनातन के लिए श्रद्धा है सनातनी है तो स्टालिन को बाहर करें गठबंधन से. संगठन के प्रदेश सचिव राजकिशन वर्मा ने बताया कि प्रदेश के सभी मंदिरों में ऐसे बैनर लगाए जाएंगे.

गौरतलब है कि बीते दिनों समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्या और तमिलनाडु सरकार में मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने सनातन धर्म विरोधी और हिंदू विरोधी बयान दिए हैं. जिसके बाद से इंडिया गठबंधन के अन्य नेता भी आये दिन विवादित बयानबाजी करते रहते हैं. इसको लेकर सत्तारूढ़ बीजेपी लगातार हमलावर रहती है.

 

Also Read: UP: बस हादसों पर लगेगी लगाम, ड्राइवर के सोते ही बज उठेगा अलार्म

Get real time updates directly on you device, subscribe now.