यूपी में शुरू हुआ पोस्टर वॉर, सपा नेता ने पोस्टर लगाकर अखिलेश को बताया ‘रक्षक’, तो योगी सरकार…

Sandesh Wahak Digital Desk: उत्तर प्रदेश की सियासत में इन दिनों पोस्टर वॉर ने नया मोड़ लिया है। राज्य सरकार द्वारा अंबेडकर नगर में किए गए बुलडोजर अभियान के विरोध में अब समाजवादी पार्टी (सपा) ने पोस्टर के जरिए अपनी नीतियों का विरोध जताया है। इस पोस्टर में यूपी सरकार की बुलडोजर नीति को भक्षक के रूप में दिखाया गया है, जबकि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को रक्षक के रूप में प्रस्तुत किया गया है।
दो तस्वीरों के साथ जारिए किया गया पोस्टर
पोस्टर का आयोजन सपा कार्यकर्ता जयसिंह प्रताप यादव द्वारा किया गया। जिन्होंने यह पोस्टर लखनऊ स्थित सपा कार्यालय के सामने लगाया। इसमें दो प्रमुख तस्वीरें शामिल हैं। पहली तस्वीर में यूपी सरकार की बुलडोजर कार्रवाई के दौरान एक 8 वर्षीय लड़की को किताबें लेकर भागते हुए दिखाया गया है, जबकि उसके पीछे एक बुलडोजर चलता हुआ नजर आ रहा है। दूसरी तस्वीर में अखिलेश यादव उस बच्ची से मुलाकात करते हुए उसे बैग दे रहे हैं, जिससे यह दिखाया गया कि वह सपा अध्यक्ष के रूप में रक्षक की भूमिका निभा रहे हैं।
पोस्टर में एक खास संदेश भी लिखा गया है: “एक आँसू भी हुकूमत के लिए खतरा है, तुम ने देखा नहीं आँखों का समुंदर होना।” यह संदेश उन लोगों की पीड़ा और असंतोष को उजागर करता है जिनकी झोपड़ियों को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया गया।
आपको बता दें कि 24 मार्च को अंबेडकर नगर के जलालपुर क्षेत्र में अतिक्रमण विरोधी अभियान के तहत झोपड़ियों पर बुलडोजर चलाए गए थे। इस दौरान एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें 8 वर्षीय लड़की हाथ में किताबें लेकर भाग रही थी और उसके पीछे बुलडोजर चलता हुआ दिख रहा था। इस घटना ने राज्य में चर्चा का विषय बना दिया और सपा ने इसे अपनी विरोधी राजनीति का हिस्सा बना लिया है।
Also Read: Lucknow: सपा सांसद रामजी लाल सुमन के खिलाफ हजरतगंज में प्रदर्शन, मुर्दाबाद के लगाए नारे