Poster War In Lucknow: नहीं थम रहा पोस्टर वॉर, ‘मठाधीश बाटेंगे और काटेंगे…’, सामने आई अखिलेश की तस्वीर के साथ नई होर्डिंग
Sandesh Wahak Digital Desk: सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ के बयान के बाद से राजधानी लखनऊ में पोस्टर वॉर थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसी कड़ी में अब एक और नया पोस्टर सामने आया है. जिसको लेकर एकबार फिर से चर्चाएं तेज हो गई हैं.
दरअसल, लखनऊ में समाजवादी पार्टी के कार्यालय के बाहर लगाए गए पोस्टर अकसर चर्चाओं में आ जाते हैं. यही वजह है प्रदेश के अलग-अलग जिलों के नेता और विधायक सपा कार्यालय के बाहर अपने पोस्टर लगवाते हैं.
यहां एक बार फिर सीएम योगी के नारे का पलटवार करते हुए पोस्टर लगवाया गया है. जोकि सुर्खियों में आ गया है. इसमें ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ का जवाब दिया गया है. होर्डिंग पर लिखा है- ‘मठाधीश बांटेंगे और कांटेंगे… पीडीए जोड़ेगी और जीतेगी.’
सपा कार्यालय के बाहर अखिलेश यादव की तस्वीर के साथ ये पोस्टर पार्टी के नेता अमित चौबे की ओर से लगवाया गया है. जोकि महराजगंज जिले की फरेंदा सीट से दावेदारी कर रहे हैं. इस पोस्टर के जरिए समाजवादी पार्टी की ओर से बीजेपी पर हमला किया गया है.
‘बंटेंगे तो कटेंगे…’
दरअसल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार अपनी सभाओं में हिंदू समुदाय को एकजुट करने की बात करते हैं. हाल ही में बांग्लादेश में हिंदुओं पर हुए हमले को लेकर उन्होंने नारा दिया था- ‘बंटेंगे तो कटेंगे, एकजुट रहेंगे तो सुरक्षित रहेंगे.’
इससे पहले भी समाजवादी पार्टी के बाहर पोस्टर लगाए गए थे, जिनमें सीएम योगी के इस नारे पर पलटवार किया गया था. इनके जरिये सपा की ओर से सीएम योगी को जवाब देत हुए लिखा गया था- ‘न कटेंगे, न बंटेंगे, पीडीए के संग रहेंगे.’ इस पोस्टर को भी महाराजगंज के सपा नेता अमित चौबे की ओर से ही लगाया गया था.
इससे पहले सपा कार्यालय के बाहर पोस्टर लगाया गया था, जिसमें अखिलेश यादव को सत्ताईस के सत्ताधीश बताया गया था. ये पोस्टर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था. इस पोस्टर को संत कबीर नगर के सपा नेता जयराम पांडे ने लगवाया था. उन्होंने अखिलेश यादव को फोटो के साथ पोस्टर पर लिखवाया- सत्ताईस का सत्ताधीश.
वहीं, हाल ही में निषाद पार्टी ने सपा-भाजपा और सीएम आवास समेत लखनऊ में कई जगहों पर पोस्टर लगाए थे, जिसमें लिखा था- ‘सत्ताईस का नारा, निषाद है सहारा.’ इस पोस्टर के जरिए निषाद पार्टी की ओर से निषाद वोट बैंक की ताकत दिखाने का प्रयास किया जा रहा है. इससे पहले निषाद पार्टी की ओर से एक और पोस्टर लगाया था, जिसमें उन्हें सत्ताईस का खेवनहार बताया गया था. कुल मिलाकर 2027 विधानसभा चुनाव से पहले पोस्टर वॉर अपने चरम पर है.
Also Read: UP News: ‘अगर 10 दिन में इस्तीफा नहीं दिया तो…’, CM योगी को मिली जान से मारने की धमकी