मौनी रॉय की हॉरर-कॉमेडी ‘द भूतनी’ का पोस्टर रिलीज, डर और रोमांस का होगा अनोखा संगम

Sandesh Wahak Digital Desk: बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा मौनी रॉय एक बार फिर अपने फैंस को चौंकाने के लिए तैयार हैं। टीवी से बॉलीवुड तक का सफर तय करने वाली मौनी ने ‘नागिन’ और ‘ब्रह्मास्त्र’ जैसी हिट प्रोजेक्ट्स से अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया है। अब वह हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘द भूतनी’ में नजर आने वाली हैं, जिसका पोस्टर हाल ही में रिलीज कर दिया गया है। इस फिल्म में मौनी एक अलग ही अवतार में दिखेंगी, जिससे फैंस को प्यार और डर दोनों का अहसास होगा।

डराने आ रही हैं ‘भूतनी’ मौनी रॉय

मौनी रॉय की नई फिल्म ‘द भूतनी’ 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। फिल्म में उनके साथ संजय दत्त, सनी सिंह, पलक तिवारी और आसिफ खान जैसे दमदार कलाकार नजर आएंगे। महाशिवरात्रि के मौके पर फिल्म के निर्माताओं ने इसके टाइटल का ऐलान किया था, जिसके साथ एक छोटा सा टीजर भी रिलीज किया गया था। इस टीजर को दर्शकों से काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था।

फिल्म से मौनी रॉय का पहला लुक पोस्टर अब सामने आ गया है, जिसमें वह हरे रंग की पोशाक में नजर आ रही हैं। उनके आंखों का रंग भी हरा है, जो उनके किरदार को और भी रहस्यमयी बनाता है। पोस्टर में लिखा गया टैगलाइन ‘प्यार या प्रलय’ इस फिल्म की कहानी को लेकर दर्शकों की उत्सुकता और बढ़ा रही है।

‘खुदा हाफिज’ के निर्देशक संग करेंगी काम

‘द भूतनी’ के बाद मौनी रॉय एक और दमदार प्रोजेक्ट में नजर आने वाली हैं। वह ‘खुदा हाफिज’ फेम निर्देशक फारूक कबीर की अगली फिल्म में काम कर रही हैं। हालांकि, इस फिल्म में उनके किरदार को लेकर अभी कोई खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह एक एक्शन-थ्रिलर हो सकती है।

फैंस को मौनी की फिल्म का इंतजार

मौनी रॉय के नए हॉरर-कॉमेडी अवतार को लेकर उनके फैंस काफी एक्साइटेड हैं। ‘द भूतनी’ के पोस्टर को लेकर सोशल मीडिया पर जबरदस्त प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। अब देखना होगा कि यह फिल्म दर्शकों के दिलों पर कितना जादू चलाती है।

Also Read: राजकुमार राव और वामिका गब्बी की फिल्म ‘भूल चुक माफ़’ की रिलीज डेट हुई फाइनल, इस दिन मचाएगी धूम!

Get real time updates directly on you device, subscribe now.