Post Office TD: एक बार जमा करिये ₹10 लाख रूपए, 5 साल बाद गारंटी के साथ मिलेंगे इतने लाख
Sandesh Wahak Digital Desk: सरकार ने अप्रैल 2023 से स्माल सेविंग्स की ब्याज दरों में बेहतर बदलाव कर दिया है, जहां PPF को छोड़कर अन्य सभी बचत योजनाओं की ब्याज दरों में 10-70 बेसिस प्वाइंट का इजाफा किया गया है। वहीं इन सुरक्षित और गारंटीड रिटर्न वाली स्कीम्स में एक योजना पोस्ट ऑफिस की 5 साल की टाइम डिपॉजिट भी शामिल है, बिना जोखिम उठाए गारंटीड इनकम के लिए पोस्ट ऑफिस की टाइम डिपॉजिट एक सबसे अच्छा ऑप्शन है।
पोस्ट ऑफिस की 5 साल की टाइम डिपॉजिट सरकार ने ब्याज दर 7 फीसदी से बढ़ाकर 7.5 फीसदी सालाना कर दिया है ऐसे में डाक घर की 5 साल वाली इस फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम में जमाकर्ता इनकम टैक्स के सेक्शन 80 C के अंतर्गत टैक्स डिडक्शन का भी फायदा उठा सकता है। बता दें कि पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट में आप 1, 2, 3 और 5 साल की मैच्यारिटी के लिए डिपॉजिट करा सकते हैं।
इसके साथ ही मैच्योरिटी के बाद टाइम डिपॉजिट को आगे बढ़ाया जा सकता है, टाइम डिपॉजिट के अंतर्गत सिंगल अकाउंट और जॉइंट अकाउंट भी खोले जाते हैं। वहीं अगर आप पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में निवेश करते हैं, तो आपको 5 साल की FD पर 7.5 फीसदी ब्याज मिल जायेगा।
वहीं अगर आप 10 लाख रुपये डिपॉजिट करते हैं, तो मैच्योरिटी पर को 14,49,948 रुपये मिलेंगे, इसमें ब्याज से 4,49,948 रुपये की कमाई होगी। ऐसे में पांच साल में करीब 4.5 लाख रुपये की आपकी गारंटीड कमाई होगी।
Also Read: आज सोना-चांदी में दिखी तेजी, 75 हजार के करीब पहुंच गयी चांदी