फोटो पोज देना पड़ गया महंगा! स्टेज से गिरे ऑस्ट्रेलियाई PM एंथनी अल्बानीज, वीडियो वायरल

Sandesh Wahak Digital Desk: ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज के साथ एक अप्रत्याशित घटना घटी जब वह एक चुनावी कार्यक्रम के दौरान मंच से नीचे गिर गए। यह घटना न्यू साउथ वेल्स में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान हुई, जहां पीएम अल्बानीज मंच पर अन्य लोगों के साथ खड़े थे।

कैसे हुआ हादसा?

दरअसल, प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज मंच पर फोटो के लिए पोज दे रहे थे। इसी दौरान उन्होंने कुछ कदम पीछे लिए और अचानक संतुलन बिगड़ने से मंच से नीचे गिर पड़े। कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने तुरंत उन्हें संभाला और उनकी हालत का जायजा लिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है, जिसे लेकर लोग अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

घटना के बाद प्रधानमंत्री अल्बानीज ने खुद इस बारे में सफाई दी। उन्होंने कहा, “मैं मंच पर था और फोटो के दौरान कुछ कदम पीछे चला गया, लेकिन वहां स्टेज खत्म हो गया था, जिससे मैं गिर गया।” हालांकि, उन्होंने यह भी बताया कि उन्हें कोई गंभीर चोट नहीं आई है और वह पूरी तरह ठीक हैं।

चुनावी अभियान के दौरान हुआ हादसा

गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया में आम चुनावों की घोषणा हो चुकी है और आगामी 3 मई को मतदान होना है। इसी सिलसिले में प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज न्यू साउथ वेल्स में एक चुनावी कार्यक्रम में पहुंचे थे। इस दौरान जब वह अपने समर्थकों के साथ मंच पर थे, तभी यह घटना हो गई।

सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाएं

पीएम अल्बानीज के मंच से गिरने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। कुछ लोग इसे मजाकिया लहजे में देख रहे हैं, तो कुछ इसे उनकी लापरवाही बता रहे हैं। हालांकि, उनके समर्थकों ने राहत की सांस ली जब पीएम ने खुद बताया कि उन्हें कोई गंभीर चोट नहीं लगी है।

बता दे, यह घटना चुनावी माहौल में हलचल का कारण बन गई है। हालांकि, पीएम अल्बानीज ने इसे सहजता से लिया और आगे के चुनावी अभियान पर ध्यान केंद्रित करने की बात कही।

Also Read: अमेरिका ने लगाया कड़ा प्रतिबंध, चीन में तैनात कर्मचारियों पर रोमांटिक और यौन संबंध रखने की पाबंदी

Get real time updates directly on you device, subscribe now.