Poonch Terrorist Attack: 20KM तक इलाके की घेराबंदी, आतंकियों की तलाश तेज; एक जवान की हालत गंभीर

Poonch Terrorist Attack: जम्मू-कश्मीर में वायुसेना पर हमले के जवाब में अतिरिक्त भारतीय सैन्य बल रविवार को पुंछ में तलाशी अभियान तेज कर दिया है। यहां ड्रोन और घेराबंदी के जरिए आतंकियों की तलाश की जा रही है।

बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पुंछ में वायुसेना के काफिले पर शनिवार शाम को आतंकी हमला हुआ। इस हमले में सेना के पांच जवान घायल हो गए हैं। जिसमें से एक जवान की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुंछ में आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना और पुलिस की अतिरिक्त टुकड़ियां घटनास्थल पर मौजूद हैं। राष्ट्रीय राइफल्स यूनिट ने इलाके में घेराबंदी कर आतंकवादियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।

हमले के बाद घायल जवानों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान एक जवान शहीद हो गया। जबकि दूसरे जवान की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है। उनका इलाज चल रहा है, जबकि तीन जवानों की हालत स्थिर है। अधिकारियों के मुताबिक आतंकियों ने भारतीय वायुसेना के काफिले पर गोलीबारी की थी। आतंकियों ने ये हमला सुरनकोट के सनाई गांव में किया।

सेना का तलाशी अभियान जारी

पुंछ में एयरफोर्स पर हुए हमले के बाद आतंकवादियों का पता लगाने के लिए सर्च ऑपरेशन चल रहा है। जानकारी के मुताबिक आतंकियों ने सेना के काफिले पर कई राउंड फायरिंग की। सर्च ऑपरेशन में मदद के लिए इलाके में सेना और पुलिस की अन्य टुकड़ियां भेज दी गई हैं। तलाशी अभियान की जानकारी देते हुए अधिकारियों ने कहा कि तलाशी अभियान का मकसद हमले के लिए जिम्मेदार आतंकवादियों का पता लगाना है। साथ ही सुरक्षा बलों ने जांच चौकियां भी स्थापित की हैं।

Also Read: Raja Bhaiya Meets Amit Shah: यूपी की सियासत में होने जा रहा बड़ा बदलाव? अमित शाह से…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.