पॉलीटेक्निक की प्रवेश परीक्षा 16 से 22 तक, आवेदन प्रक्रिया शुरू
Sandesh Wahak Digital Desk : संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद उत्तर प्रदेश ने सत्र 2024-25 पॉलीटेक्निक प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी है। प्रदेश भर की राजकीय, अनुदानित, निजी और पीपीपी मॉडल पर संचालित पॉलीटेक्निक में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन सोमवार से शुरू हो गए। साथ ही ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा की तिथि भी बोर्ड ने घोषित कर दी है।
नए सत्र 2024-25 के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू
सत्र 2024-25 की ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा 16 मार्च से 22 मार्च तक होगी। प्रवेश परीक्षा का परिणाम दो अप्रैल को जारी होगा। कोराना के बाद से पॉलीटेक्निक का सत्र बेपटरी हो गया है। पिछले वर्ष तक अप्रैल माह से प्रवेश आवेदन शुरू हुए थे। जिस कारण सत्र लेट होता था।
उत्तर प्रदेश प्राविधिक शिक्षा परिषद के प्रमुख सचिव एम देवराज ने नए सत्र से को समय से संचालित करने के लिए आठ जनवरी से आवेदन शुरू करने के निर्देश दिए। ऑनलाइन आवेदन 29 फरवरी तक किए जा सकेंगे।
अभ्यर्थियों को रोल नम्बर और परीक्षा केन्द्र का आवंटन छह मार्च से नौ मार्च तक किया जाएगा। प्रवेश परीक्षा 16 मार्च से 22 मार्च तक प्रस्तावित की गई है। ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा के लिए 21 और 22 मार्च को आरक्षित रखा गया है।
संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2024 पर एक नजर
- ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि : आठ जनवरी
- ऑनलाइन आवेदन की अन्तिम तिथि : 29 फरवरी
- अनुक्रमांक, परीक्षा केन्द्र का आंवटन : 6 से 9 मार्च
- ऑनलाइन प्रश्न पत्रों का निर्माण : 10 फरवरी
- ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा : 16 से 22 मार्च (21 व मार्च आरक्षित दिवस)
- प्रवेश परीक्षा का परिणाम : 2 अप्रैल
- काउंसलिंग, प्रवेश की अन्तिम तिथि : 15 अगस्त
Also Read : JEECUP 2024 : आज से आवेदन होंगे शुरू, ऐसे कर सकेंगे अप्लाई