UP Politics: सपा मुख्यालय पहुंचे अजय राय और अविनाश पांडेय, अखिलेश यादव से इन मुद्दों पर हुई चर्चा
Lok Sabha Election 2024: आगामी लोकसभा चुनाव से पहले सियासी हलचलें तेज हैं। ऐसे में यूपी में कांग्रेस और सपा के बीच हुए गठबंधन के बाद कांग्रेस को 17 सीटें दी गई है। अब कांग्रेस इन 17 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम तय करने के लिए सपा मुख्यालय में अजय राय और अविनाश पांडे पहुंचे।
प्रदेश कांग्रेस अजय राय और कांग्रेस यूपी प्रभारी अविनाथ पांडेय ने सपा मुख्यालय में अखिलेश यादव से मुलाकात की। इससे पहले कांग्रेस मुख्यालय में कांग्रेसी नेताओं ने उम्मीदवारों के चयन को लेकर बैठक की।
अखिलेश के साथ इस बैठक में उन सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशियों पर चर्चा हो सकती है। जो कांग्रेस को लड़नी हैं। बता दें कि इससे पहले भी सपा प्रमुख अखिलेश यादव कह चुके हैं कि उम्मीदवार कौन होगा इसका फैसला भी दोनों दल मिलकर करेंगे।
इस दौरान कांग्रेस यूपी प्रभारी अविनाश पांडेय ने कहा कि दोनों दलों के नेताओं ने सभी 80 सीटों को जिताने को लेकर चर्चा की। हम साथ में चुनाव प्रचार और रणनीति के लिए भी ऐसे ही आगे मिलते रहेंगे। हमारी कोशिश होगी कि हम यूपी की सभी 80 सीटों पर इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी को जिताएं।
तो वहीं बैठक के बाद सपा प्रमुख ने कहा कि कांग्रेस के साथ आगे की रणनीति बनाने के लिए आज बैठक हुई थी। अखिलेश यादव ने कहा कि इस लोकसभा चुनाव में जिसकी एक तरफ संविधान के रक्षक और दूसरी तरफ भक्षक हैं।
Also Read: UP Politics: ‘सपा की गुंडागर्दी हारेगी’, अखिलेश यादव पर केशव प्रसाद मौर्य का वार