लोकसभा के नए अध्यक्ष को लेकर सियासत तेज, कल NDA कर सकता है अपने उम्मीदवार के नाम का ऐलान

Sandesh Wahak Digital Desk: पार्लियामेंट के नीचले सदन लोकसभा के नए अध्यक्ष की नियुक्ति को लेकर सियासी हलचल तेज है। 26 जून (बुधवार) को निर्धारित अध्यक्ष के चुनाव से ठीक एक दिन पहले यानि कल (मंगलवार 25 जून) को एनडीए गठबंधन अपने उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर सकता है।

आपको बता दें कि उम्मीदवार को मंगलवार (25 जून) दोपहर 12 बजे तक नामांकन पत्र दाखिल करना होगा।

गौरतलब है कि भाजपा सांसद भर्तृहरि महताब 18वीं लोकसभा में प्रोटेम स्पीकर बने हैं। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने संविधान के अनुच्छेद 95(1) के तहत कटक से बीजेपी सदस्य भर्तृहरि महताब को अस्थायी अध्यक्ष नियुक्त किया है। वे लोकसभा अध्यक्ष के चुनाव तक लोकसभा के पीठासीन अधिकारी के कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे। नए लोकसभा अध्यक्ष का चुनाव करवाएंगे।

अध्यक्षों के पैनल के बाद, प्रोटेम स्पीकर मंत्रिपरिषद को लोकसभा सदस्यों के रूप में शपथ दिलाएंगे। राज्यों के सदस्य अगले दो दिनों में वर्णानुक्रम के अनुसार शपथ लेंगे। लोकसभा अध्यक्ष पद के लिए चुनाव बुधवार को होगा। प्रधानमंत्री इसके तुरंत बाद सदन में अपने मंत्रिपरिषद का परिचय कराएंगे।

राष्ट्रपति 27 जून को संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करने वाले हैं। राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर बहस 28 जून को शुरू होगी। उम्मीद है कि प्रधानमंत्री 2 या 3 जुलाई को बहस का जवाब देंगे।

Also Read: प्रधानमंत्री ‘मनोवैज्ञानिक रूप से बैकफुट पर’, सिर्फ अपनी सरकार बचाने में व्यस्त:…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.