धीरेंद्र शास्त्री के MP दौरे पर सियासत तेज, प्रमोद कृष्णम ने कसा तंज
Sandesh Wahak Digital Desk : मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में कथा के लिए बाबा बागेश्वर धाम धीरेंद्र शास्त्री प्लेन से तीन दिवसीय यात्रा पर पहुंचे हैं। जहां उनका स्वागत पूर्व सीएम कमलनाथ के बेटे और छिंदवाड़ा के MP नकुलनाथ द्वारा किया गया। जिसको लेकर अब यूपी में राजनीति तेज हो गई है।
आशाराम बापू भी “प्लेन”
से ही “छिन्दवाड़ा”
गये थे.— Acharya Pramod (@AcharyaPramodk) August 5, 2023
कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने ट्वीट कर लिखा-“आशाराम बापू भी “प्लेन” से ही “छिन्दवाड़ा” गये थे”। आचार्य प्रमोद कृष्णम के इस ट्वीट ने यूपी में सियासत तेज गई है। आपको बता दें कि छिंदवाड़ा के सिमरिया में बागेश्वर बाबा की रामकथा 7 अगस्त सोमवार शाम चार बजे से 7 बजे तक चलेगी।
पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री हवाई जहाज से इमलीखेड़ा हवाई पट्टी पर पहुंचे। यहां उनका सांसद नकुल नाथ समेत तमाम कांग्रेसियों ने जोरदार स्वागत किया। इसके अलावा धीरेंद्र शास्त्री के स्वागत के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु भक्तों की भीड़ भी देखी गई। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ ने खुद एयरस्ट्रिप पर जाकर उनकी आगवानी की।
Also Read : UP News : सीएम योगी ने विधान भवन में डिजिटल कॉरिडोर का किया उद्घाटन