एलन मस्क के ट्वीट से सियासत तेज, अखिलेश यादव बोले- EVM के इस्तेमाल की जिद के पीछे…
Sandesh Wahak Digital Desk: लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम सामने आने के बाद एक बार EVM को लेकर सवाल उठने शुरू हो गए हैं। विपक्ष लगातार बैलेट पेपर पर मतदान करने की मांग करते रहा है। ऐसे में टेस्ला के प्रमुख एलन मस्क ने ईवीएम को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं।
एलन मस्क के इस पोस्ट के आते ही विपक्ष के नेता भी EVM को लेकर सवाल खड़ा करने लगे। इसी कड़ी में सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी EVM को लेकर सवाल खड़ा किए। यादव ने यह भी कहा कि हम आगामी चुनाव में बैलेट पेपर से कराने की मांग को हम फिर से दोहराते है।
अखिलेश यादव ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि “टेक्नॉलजी समस्याओं को दूर करने के लिए होती है। अगर वही मुश्किलों की वजह बन जाए। तो उसका इस्तेमाल बंद कर देना चाहिए। आज जब विश्व के कई चुनावों में EVM को लेकर गड़बड़ी की आशंका जाहिर की जा रही है। दुनिया के जाने-माने टेक्नोलॉजी एक्सपर्ट्स EVM में हेराफेरी के खतरे की ओर खुलेआम लिख रहे हैं। तो फिर ईवीएम के इस्तेमाल की ज़िद के पीछे की वजह क्या है? ये बात भाजपाई साफ़ करें। आगामी सभी चुनाव बैलेट पेपर (मतपत्र) से कराने की अपनी मांग को हम फिर दोहराते हैं।
क्या कहा था टेस्ला प्रमुख ने
एलन मस्क ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर ट्वीट करते हुए एक पोस्ट में लिखा था कि इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (EVM) को खत्म कर दिया जाना चाहिए। क्योंकि मानव या AI द्वारा इसे आसानी से हैक किया जा सकता है। एलन मस्क का यह पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है। कई विपक्षी दलों के नेताओं की इस पोस्ट पर प्रतिक्रिया आ रही है।
राहुल गांधी ने दुनिया के सबसे अमीर बिजनेसमैन एलॉन मस्क की एक्स पोस्ट को रिपोस्ट करते हुए एक अखबार का हवाला देकर कहा कि भारत में ईवीएम एक “ब्लैक बॉक्स” है, और किसी को भी उनकी जांच करने की अनुमति नहीं है। हमारी चुनावी प्रक्रिया में पारदर्शिता को लेकर गंभीर चिंताएँ जताई जा रही हैं। जब संस्थाओं में जवाबदेही की कमी होती है, तो लोकतंत्र एक दिखावा बन जाता है और धोखाधड़ी की संभावना बढ़ जाती है।
Also Read: UP Assembly by-Election: यूपी में एक बार फिर ‘इंडिया’ और एनडीए गठबंधन का होगा…