Kumar Vishwas Statement: ‘अनाप-शनाप बातें…’ कुमार विश्वास के बयान पर UP में सियासत, बचाव में उतरे CM योगी के मंत्री
Kumar Vishwas On Saif Ali Khan: हिन्दी के मशहूर कवि कुमार विश्वास ने एक बयान ने यूपी की सियासी सरगर्मी बढ़ा दी है.
दरअसल, कवि कुमार विश्वास ने अभिनेता सैफ अली खान के बेटे को लेकर जो बयान दिया, उस पर बखेड़ा खड़ा हो गया.
समाजवादी पार्टी ने जहां कुमार विश्वास के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी. तो वहीं अब योगी के मंत्री दयाशंकर सिंह का बयान भी सामने आया है. उन्होंने कुमार विश्वास के बयान का बचाव किया और कहा कि वो ये ही तो कह रहे हैं कि देश को लूटने वाले आक्रमणकारी के नाम पर बच्चे का नाम रखना शोभा नहीं देता.
दरअसल, यूपी के मंत्री दयाशंकर सिंह ने कुमार विश्वास के बयान पर जवाब किया और कहा कि “तैमूर लंग आक्रमणकारी था… हजारों-लाखों को मारने वाला था… देश को लूटने वाला था. ऐसा नाम अपने बच्चे का रखना शोभा नहीं देता. कुमार विश्वास ने यही तो कहा है.
सपा नेता ने जताई थी बयान पर आपत्ति
इससे पहले समाजवादी पार्टी के नेता उदयवीर सिंह ने कुमार विश्वास के बयान पर आपत्ति जताई थी. और उन्हें भारतीय जनता पार्टी से जोड़ा और उन्हें बीजेपी की राजनीति का उग्र विंग बताया.
उन्होंने कहा कि कुमार विश्वास अपनी राजनीतिक इच्छाओं को पूरा करने के लिए इस तरह की बातें कर रहे हैं. जो शोभा नहीं देता है. उदयवीर सिंह ने कुमार विश्वास के बयान को घटिया बताया और कहा कि जिन फिल्मी सितारों का राजनीति से लेना देना नहीं उनके बच्चों को घसीट रहे हैं.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, कुमार विश्वास का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, ये वीडिया मुरादाबाद के निजी यूनिवर्सिटी की बताया जा रहा है, जिसमें वो फिल्म अभिनेता सैफ अली खान और करीना कपूर के बेटे तैमूर का नाम लिए बिना ये कहते है कि मुझे पता है कि यहां रिकॉर्ड करने वाले बैठे हैं.
लेकिन मैं बता दूं कि अब मायानगरी में बैठने वाले लोगों को समझना पड़ेगा कि देश क्या चाहता है. अब ये नहीं चलेगा कि पैसा हम देंगे, टिकट हम खरीदेंगे, हीरो हिरोइन हम बनाएंगे और तुम्हारी तीसरी शादी से औलाद होगी तो उसका नाम तुम आक्रमणकारी के नाम पर रखोगे.
कुमार विश्वास ने आगे कहा कि जिस बदतमीज लंगड़े आदमी ने हिन्दुस्तान आकर हमारी मां-बहनों का रेप किया आप लोगों को अपने बेटे का नाम रखने के लिए वहीं लफंगा मिला. अब इसे हीरो बनाओगे तो इसे खलनायक तक नहीं बनने देंगे. ये नया भारत है.