UCC पर सियासत जारी, नकवी बोले- विपक्ष की सांप्रदायिक राजनीति से रहें दूर

Sandesh Wahak Digital Desk : वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने शनिवार को कहा कि समान नागरिक संहिता (यूसीसी) लागू करने का यह सही समय है।

नकवी ने कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि वे अपनी अंतरात्मा की आवाज सुनें और सांप्रदायिक राजनीति से दूर रहें। उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘इस समावेशी सुधार को लागू करने का यह सही समय है। इस कानून के लिहाज से यह अभी या कभी नहीं की स्थिति है’।

उन्होंने कहा कि यूसीसी सभी के लिए समानता और न्याय सुनिश्चित करेगा। यूसीसी का आशय एक साझा कानून से है जो देश के सभी नागरिकों पर लागू होता है और विवाह, विवाह विच्छेद, उत्तराधिकार और गोद लेने समेत अन्य निजी मामलों से निपटने में यह धर्म पर आधारित नहीं होगा।

सांप्रदायिक साजिश करने वाले उन लोगों के शिकंजे से यूसीसी स्वतंत्र

देश का मिजाज सांप्रदायिक साजिश करने वाले उन लोगों के शिकंजे से स्वतंत्र यूसीसी बनाना है। जिन्होंने इसे पिछले सात दशकों से अपनी संकीर्ण मानसिकता और स्वार्थ के लिए बंधक बना रखा है। विपक्षी दलों की आलोचना करते हुए भाजपा नेता ने कहा, ‘यूसीसी जैसे प्रगतिशील कानून को लेकर संप्रदायिक राजनीति का एकमात्र मुंहतोड़ जवाब अंतररात्मा की आवाज सुनना है। यूसीसी सभी के लिए समानता और न्याय सुनिश्चित करेगा’।

Also Read : Monsoon Session: 20 जुलाई से 11 अगस्त तक चलेगा मानसून सत्र, संसद में होंगी 17…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.