UP में सियासी हलचल तेज, केशव मौर्य और बृजेश पाठक पहुंचे दिल्ली, बीएल संतोष से मिले सीएम योगी

Sandesh Wahak Digital Desk: यूपी में सरकार और संगठन के बीच जारी सियासी खींचतान के बीच आज दिल्ली में नीति आयोग की बड़ी बैठक का आयोजन किया गया है। जिसमें यूपी के दोनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और बृजेश पाठक के साथ ही सीएम योगी भी शामिल होंगे।

बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व के साथ बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री की अहम बैठक होगी। जिसमें लोकसभा चुनाव के नतीजों पर चर्चा होगी। मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल के पहले बजट पर चर्चा के साथ सरकार के 100 दिनों की कार्य योजना पर भी चर्चा होगी।

हालांकि दिल्ली में नीति आयोग की बैठक में दोनों डिप्टी सीएम को हिस्सा लेना है, लेकिन इस बुलावे को यूपी की सियासत से भी जोड़कर देखा जा रहा है। वहीं मुख्यमंत्री योगी भी शुक्रवार को दिल्ली पहुंच गए। कयास लगाए जा रहे हैं कि वहां सीएम योगी की प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात हो सकती है। इस दौरान सूबे के राजनीतिक हालातों पर चर्चा हो सकती है।

Keshav Prasad Maurya

बयानों से बढ़ी तल्खी

बता दें कि यूपी में सरकार और संगठन के बीच खींचतान की खबरें राजनीतिक गलियारों में चर्चा का केंद्र बनी हुई है। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने हाल के दिनों में ही कहा था कि संगठन सरकार से बड़ा है। जिसके बाद मनमुटाव की चर्चाओं को बल मिला था। वहीं लोकसभा चुनाव नतीजों के बाद केशव ने दिल्ली में डेरा डाल दिया था। चुनाव के बाद केशव प्रसाद मौर्य की कई बार तल्खी सामने आ चुकी है। भाजाप नेताओं ने इस बीच कई बार संगठन और सरकार में सब ठीक होने के बयान दिए। लेकिन कुछ न कुछ ऐसा होता रहा, जिसने भाजपा में चल रही अंतरकलह बार-बार जगजाहिर किया।

Lok Sabha Election 2024: 'इंडिया अलायंस' पर बोले भूपेंद्र चौधरी- नेताओं में समन्वय नहीं

योगी ही रहेंगे सीएम, कोई बदलाव नहीं

इस बीच शुक्रवार को जयपुर में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कहा है कि मुख्यमंत्री योगी ही रहेंगे। पार्टी में चल रहे घमासान के सवाल पर कहा कि संगठन में लोकतंत्र है। सबको अपनी बात कहने का अधिकार है। भूपेंद्र ने कहा कि लोकसभा चुनाव के नतीजे सामने आने के बाद यूपी में भाजपा सबसे ज्यादा मत प्रतिशत लाने वाली पार्टी है। हार के कारणों पर संगठन में बात होती है। अभी उपचुनाव को लेकर तैयारी चल रही है।

Also Read: सांसदों, विधायकों और एमएलसी से मिले योगी, अधिकारी लापरवाही करे तो उसकी लिखित शिकायत करें

Get real time updates directly on you device, subscribe now.