Delhi Election: चुनाव से पहले दिल्ली में सियासी घमासान, CM भगवंत मान के आवास पर छापेमारी का आरोप

Sandesh Wahak Digital Desk: दिल्ली में विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र सियासी तापमान चरम पर पहुंच चुका है। 5 फरवरी को मतदान होना है, लेकिन उससे पहले मुख्यमंत्री आतिशी ने दिल्ली पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने दावा किया कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के दिल्ली स्थित सरकारी आवास (कपूरथला हाउस) पर दिल्ली पुलिस ने छापेमारी की है।

मुख्यमंत्री आतिशी ने इस कार्रवाई पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि भाजपा खुलेआम चुनावों में धांधली कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा प्रत्याशी पैसे, जूते और चादरें बांट रहे हैं, लेकिन उन पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही। इसके विपरीत, एक निर्वाचित मुख्यमंत्री के घर छापेमारी की जा रही है। आतिशी ने भाजपा पर सरकारी तंत्र के दुरुपयोग का भी आरोप लगाया।

दिल्ली पुलिस का जवाब

तो वहीं इस पूरे मामले पर दिल्ली पुलिस ने सफाई दी और कहा कि उनकी ओर से किसी भी प्रकार की छापेमारी नहीं की गई है। पुलिस के अनुसार, यह कार्रवाई दिल्ली के रिटर्निंग ऑफिसर (DM New Delhi) की टीम द्वारा की जा रही है। दिल्ली पुलिस केवल सुरक्षा और सहयोग के लिए वहां मौजूद थी।

रिटर्निंग ऑफिसर ने स्पष्ट किया कि उन्हें सी-विजिल ऐप के माध्यम से शिकायत मिली थी कि कपूरथला हाउस में नकद बांटे जा रहे हैं। चूंकि यह मामला आदर्श आचार संहिता (MCC) के उल्लंघन से जुड़ा था, इसलिए निर्धारित प्रोटोकॉल के तहत कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि फ्लाइंग स्क्वायड टीम को 100 मिनट के भीतर इस मामले की जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया था।

भगवंत मान का भाजपा पर हमला

इस छापेमारी को लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने भाजपा पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि दिल्ली से भाजपा प्रत्याशी प्रवेश वर्मा खुलेआम पैसे बांट रहे हैं, लेकिन कार्रवाई उनके खिलाफ नहीं हो रही। उन्होंने कहा, “हमने कुछ गलत नहीं किया है, न ही हमें किसी गलत काम की जरूरत है। राजनीति में आने से पहले हम अपने पेशे में अच्छी तरह स्थापित थे। जब हमने राजनीति में कदम रखा, तो जनता ने हमें समर्थन दिया।”

Also Read: Sitapur News: कांग्रेस सांसद राकेश राठौर ने किया सरेंडर, यौन शोषण का लगा है गंभीर…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.