झारखंड में सियासी घमासान जारी, विधायकों को किया जा रहा हैदराबाद शिफ्ट

Sandesh Wahak Digital Desk : झारखंड में जारी सियासी घमासान के बीच नई सरकार के गठन पर सस्पेंस बरकरार है। चंपई के शपथ ग्रहण का समय नहीं मिल पाया है। कुछ पल पहले नए सीएम के तौर पर प्रस्तावित चंपई सोरेन राजभवन पहुंचे। यहां से निकलने के बाद उन्होंने बड़ा दावा किया। उन्होंने कहा कि राज्यपाल ने जल्द समय देने का भरोसा दिया है और उनके पास अभी 43 विधायकों का समर्थन है, जल्द ही 47 विधायकों का समर्थन प्राप्त हो जाएगा।

इस बीच चंपई को समर्थन देने वाले एमएलए को सर्किट हाउस से हैदराबाद शिफ्ट किया जा रहा है।तो वहीं पार्टी की तरफ से 43 विधायकों का एक वीडियो भी जारी किया गया। झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से मुलाकात के बाद चंपई सोरेन ने कहा कि करीब 22 घंटे बीत चुके हैं। फिर भी अभी तक नई सरकार के शपथ ग्रहण के बारे में राज्यपाल ने कुछ नहीं बताया है।

राज्यपाल से मुलाकात के बाद जेएमएम विधायक दल के नेता चंपई सोरेन ने कहा था कि, ‘हमने मांग की है कि सरकार गठन की प्रक्रिया शुरू होनी चाहिए। उन्होंने (राज्यपाल) कहा कि प्रक्रिया जल्द ही शुरू होगी…”

बता दें कि हेमंत सोरेन को मनी लांड्रिंग केस में बुधवार को सात घंटे की पूछताछ के बाद ईडी ने गिरफ्तार कर लिया था। इससे पहले उन्होंने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद चंपई सोरेन झामुमो विधायक दल के नेता चुने गए थे।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.