Bihar Politics: बिहार में ‘नया साल, नई सरकार’ का नारा, RJD दफ्तर के बाहर लगे पोस्टर ने बढ़ाई सियासी हलचल
Sandesh Wahak Digital Desk: नए साल 2025 की शुरुआत के साथ ही बिहार में सियासी गर्मी बढ़ने लगी है। आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने नए साल के पहले दिन एक वीडियो जारी कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और एनडीए सरकार पर सीधा हमला बोला है। आरजेडी ने अपने इस वीडियो में बिहार की मौजूदा सरकार को निशाने पर लेते हुए “नया साल, नई सरकार” का नारा दिया है।
https://twitter.com/laluprasadrjd/status/1874347019827109957
लालू यादव ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर वीडियो साझा कर मौजूदा सरकार को बिहार की समस्याओं का जिम्मेदार ठहराया। वीडियो में कहा गया है कि बाढ़ और फसल नुकसान जैसी समस्याएं ज्यों की त्यों बनी हुई हैं। किसानों को औने-पौने दामों पर अपनी उपज बेचनी पड़ रही है। मजदूरों और गरीबों के लिए सरकार की ओर से कोई ठोस राहत नहीं है। वीडियो में आरजेडी का स्पष्ट संदेश है कि नया साल तब ही “मुबारक” होगा जब प्रदेश में नई सरकार बनेगी।
वीडियो के अंत में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की तस्वीर दिखाई गई है, जिसमें यह संदेश दिया गया है कि आरजेडी ने 2025 के विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। वीडियो की टैगलाइन “नया साल नई सरकार, नया संकल्प नया बिहार” ने सियासी हलकों में हलचल मचा दी है।
तेजस्वी यादव का नए साल का संदेश
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने भी एक्स पर बिहार को “नई दिशा” देने का संकल्प लिया। उन्होंने लिखा, “नए साल 2025 में हम नई सोच, नई शक्ति, नए जोश, और नए साहस के साथ बिहार को नई मंजिल तक ले जाने का वचन लेते हैं। बिहार को नंबर-1 राज्य बनाने के लिए हमें एकजुट होकर काम करना होगा।”
तेजस्वी यादव के इस बयान से साफ है कि आरजेडी आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पूरी तरह तैयार है और नए साल की शुरुआत के साथ ही पार्टी ने अपने अभियान को तेज कर दिया है। आरजेडी के इस कदम को 2025 में होने वाले विधानसभा चुनावों से जोड़कर देखा जा रहा है। यह वीडियो और तेजस्वी यादव का बयान इस बात का संकेत हैं कि आरजेडी नीतीश कुमार की सरकार को घेरने के लिए आक्रामक रणनीति अपनाने जा रही है।
नीतीश कुमार और एनडीए की ओर से इस वीडियो पर अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन सियासी पंडितों का मानना है कि इस साल बिहार की राजनीति में कई बड़े मोड़ देखने को मिल सकते हैं।
Also Read: Meerut Crime: पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाशों के पैर में लगी गोली, अस्पताल में भर्ती