UP में सियासी हलचल तेज, जयंती के बहाने एक मंच पर पहुंचे तीन नेता
अखिलेश यादव, जयंत चौधरी और चंद्रशेखर आजाद महूं पहुंचे
संदेश वाहक डिजिटल डेस्क। बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर की 132वीं जयंती के अवसर पर, सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने उनकी जन्मस्थली महूं, मध्य प्रदेश पहुंचकर बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किये।
यूपी (UP) में सियासी हलचल उस वक्त तेज हो गई जब जयंती के बहाने एक मंच पर खड़े होकर अखिलेश यादव, जयंत चौधरी और चन्द्रशेखर आजाद ने एक साथ बाबा साहब की प्रतिमा के समक्ष श्रद्धासुमन अर्पित कर देश के निर्माण में बाबा साहब के महान योगदान को याद किया। बाबा साहब की जयंती पर तीनों नेताओ का एक साथ खड़ा होना राजनीतिक दृष्टि से बड़ा संकेत माना जा रहा है।
भाजपा खत्म कर रही संवैधानिक और सरकारी संस्थान – यादव
अखिलेश यादव ने कहा कि बाबा साहब की जन्मस्थली हमें प्रेरणा देती है कि उन्होंने जो रास्ता दिखाया है उस पर चलें। बाबा साहब ने गरीबों, कमजोरों, शोषितों को ताकत देने के लिए संविधान दिया। उन्होंने समाज के अन्याय, भेदभाव और तमाम कुरीतियों से लडक़र देश और समाज को दिशा दी। बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर ने देश को अनमोल रत्न के रूप में संविधान दिया। कहा कि, भाजपा सरकार एक-एक करके संवैधानिक और सरकारी संस्थाओं को खत्म कर रही है।
उन्होंने कहा कि हम लोगों ने संकल्प लिया है कि बाबा साहब ने कमजोर और शोषित लोगों की ताकत के लिए जो संविधान दिया है, उसे बचाएंगे। अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार के पास महंगाई, बेरोजगारी को लेकर कोई जवाब नही है। उद्योगपति देश छोडक़र बाहर जा रहे है। बैंको का पैसा लेकर चले गए, लेकिन सरकार कोई जवाब नहीं दे रही है। नोटबंदी और जीएसटी से व्यापार चौपट हो गया। उधर, आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी और भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद ने भी बाबा साहब के बताए रास्तों पर चलने का आह्वान किया।
Also Read :- Asad Encounter पर बोलीं पूजा पाल, अपराधी की जो सजा होती है वह प्रशासन दे रहा