प्रियंका गांधी के ट्वीट पर छिड़ा सियासी विवाद, अब इंदौर के पुलिस आयुक्त ने कही ये बात

Sandesh Wahak Digital Desk : कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के एक ट्वीट के बाद महाराष्ट्र में सियासी हलचल तेज हो गई है। जहां एक ओर बीजेपी ने इस पर आपत्ति जताते हुए प्रियंका गांधी और कमलनाथ के खिलाफ FIR दर्ज कराई है। वहीं इस मामले में अब इंदौर के पुलिस आयुक्त का एक बयान सामने आया है।

पुलिस के एक शीर्ष अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मामले की जांच की दिशा तय करने के लिए ‘एक्स’ से विवादास्पद पोस्ट को लेकर जानकारी मांगी जाएगी।

इंदौर के पुलिस आयुक्त मकरंद देउस्कर ने बताया कि भाजपा के विधि प्रकोष्ठ की स्थानीय इकाई के संयोजक नीमेष पाठक ने शिकायत की है। जिसमें ज्ञानेंद्र अवस्थी नाम के व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर कथित रूप से फर्जी पत्र सार्वजनिक किया। जिसमें ठेकेदारों से “50 प्रतिशत कमीशन” मांगे जाने की बात लिखी गई है।

उन्होंने बताया कि शिकायत में आरोप लगाया गया है कि इस फर्जी पत्र के आधार पर प्रियंका गांधी वाड्रा, कमलनाथ और अरुण यादव सरीखे वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं के ‘एक्स’ खातों से ‘‘भ्रामक’’ पोस्ट किए गए।

देउस्कर ने बताया कि इस शिकायत पर शहर के संयोगितागंज पुलिस थाने में अवस्थी के साथ ही प्रियंका गांधी वाड्रा, कमलनाथ और अरुण यादव के ‘एक्स’ खातों के ‘‘हैंडलर’’ के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि यह प्राथमिकी भारतीय दंड संहिता की धारा 420 (धोखाधड़ी) और धारा 469 (ख्याति को नुकसान पहुंचाने के इरादे से जालसाजी) के तहत दर्ज की गई है।

पुलिस आयुक्त ने बताया,”इस मामले की जांच की जा रही है। मामले से जुड़े विवादास्पद पोस्ट को लेकर एक्स से जानकारी मांगी जाएगी और इस ब्योरे के आधार पर अगला कदम उठाया जाएगा।”

Also Read : प्रधानमंत्री मोदी लोकतंत्र को नष्ट कर महाराजा बनना चाहते हैं : तेजस्वी यादव

Get real time updates directly on you device, subscribe now.